Stars Comfy Bedrooms: बेहद कोजी हैं शाहिद-वरुण से लेकर इन सेलेब्स के बेडरूम, कैटरीना ने तो शेयर कर दी थी अपने कंबल तक की फोटो
Bollywood Actors Bedroom: आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ पॉपुलर सितारों के बेडरूम की झलक दिखाने वाले हैं. जिन्हें देखकर आप भी उनके इंटीरियर की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
![Stars Comfy Bedrooms: बेहद कोजी हैं शाहिद-वरुण से लेकर इन सेलेब्स के बेडरूम, कैटरीना ने तो शेयर कर दी थी अपने कंबल तक की फोटो Varun Dhawan Shahid Kapoor Katrina Kaif Akshay Kumar Comfy and Cozy Bedroom See Pics Here Stars Comfy Bedrooms: बेहद कोजी हैं शाहिद-वरुण से लेकर इन सेलेब्स के बेडरूम, कैटरीना ने तो शेयर कर दी थी अपने कंबल तक की फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/07/78dae9fd8ffd1f7fb6ba81a88617a91f1688744709799276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Actors Bedroom: आपने बॉलीवुड सितारों के आलीशान घर की झलक तो कई बार देखी होगी. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको अक्षय कुमार से लेकर शाहिद कपूर तक के बेडरूम की सैर करवा रहे हैं. जो बेहद कोजी और कम्फी है.
अक्षय कुमार - सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की जो मुंबई के जुहू में एक आलीशान बंगले में रहते हैं. एक्टर की वाइफ ट्विकंल ने इस घर को बहुत ही खूबसूरती से सजाया है. ये घर में उनका बेडरूम है. जो कम्फर्ट को ध्यान में रखकर ही डेकोरेट किया गया है. ये वीडियो एक्ट्रेस ने दीवाली पर शेयर किया था.
View this post on Instagram
जैकलीन फर्नांडिस - बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना जैकलीन फर्नांडिस के बेडरूम को देखकर आपको बहुत ही कूल वाइब्स आएंगी. एक्ट्रेस ने अपने कमरे को शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान से तैयार करवाया है. जिसमें आपको दीवारों पर सोबर कलर के साथ कई फोटो फ्रेम देखने को मिलेंगे.
View this post on Instagram
शाहिद कपूर - शाहिद कपूर उन बॉलीवुड हस्तियों में से एक हैं जिनके जुहू में एक सीफेसिंग अपार्टमेंट है. इस घर को उनकी वाइफ मीरा राजपूत ने बहुत ही सुंदर लुक दिया हुआ है. यहां बेड पर आपको कॉटन बेडशीट के साथ मैचिंग कुशन रखे नजर आएंगे. बता दें कि इस घर में ये स्टार कपल कुछ वक्त पहले ही शिफ्ट हुआ है.
View this post on Instagram
वरुण धवन - वरुण धवन और उनकी वाइफ नताशा का बेडरूम भी बेहद ही शानदार है. इसे क्लासी लुक देने के लिए वुडन फ्लोरिंग की गई है. साथ ही कमरे की दीवारों पर व्हाइट पेंट और अलमारियों को ग्रे शेड में रखा गया है. एक्टर के रूम में कपड़ों के लिए एक अलग से जगह बनाई गई है.
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ - एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अक्सर अपने घर की झलक सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. ये एक्ट्रेस का बेडरूम है. जहां पर वुडन फ्लोरिंग के साथ दीवारों पर व्हाइट पेंट किया गया है. वहीं बेड के साथ एक्ट्रेस ने एक लैंप भी लगाया हुआ है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें-
थाईलैंड में चिल करने पहुंचीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'वाइफ', बिकिनी पहन बिंदास दिखाया फिगर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)