वरुण धवन ने खास अंदाज में डेविड धवन को किया बर्थडे विश, वीडियो शेयर कर बताई पिता-बेटे के रिश्ते की गहराई
वरुण धवन के पिता और फिल्ममेकर डेविड धवन का आज 65वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर वरुण ने एक वीडियो क्लिप के जरिए पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. यह वीडियो क्लिप पिता और बेटे के रिश्ते को काफी करीब से दिखाता है.
![वरुण धवन ने खास अंदाज में डेविड धवन को किया बर्थडे विश, वीडियो शेयर कर बताई पिता-बेटे के रिश्ते की गहराई Varun Dhawan shared birthday video for dad David Dhawan to understand relationship father son वरुण धवन ने खास अंदाज में डेविड धवन को किया बर्थडे विश, वीडियो शेयर कर बताई पिता-बेटे के रिश्ते की गहराई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/16181947/David-Dhawan-Birthday.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्ममेकर डेविड धवन का आज 65वां जन्मदिन है. उन्होंने ही बॉलीवुड में मसाला कॉमेडी फिल्मों का ट्रेंड शुरु किया. उनके बेटे और एक्टर वरुण धवन ने उन्हें एक प्यारे वीडियो मैसेज के जरिए जन्मदिन की बधाई दी है. इस वीडियो में वरुण धवन अपने घर की एक फोटो एल्बम को देख रहे हैं और याद कर रहे हैं डेविड धवन किसी टिपिकल पिता की तरह नहीं थे.
वरुण धवन वीडियो में कहते हैं,"मेरे डैड. कभी बाप का फ़र्ज़ न निभाया उन्होंने. क्रिकेट मैच हार के आया तो थप्पड़ नहीं मारा. बल्कि पीठ थपथपा कर बोले, 'हरेगा नहीं तो सीखेगा कैसे यार?' मैं उमर से पहले ही बड़ेने की चक्कर में था. उन्होंने लगाम नहीं लगाई, बल्कि हम-उम्र बनकर बात समझायी. मैं गिरा तो लोट-पोट होके हसे, कहा कि कल को गिरेगा तो दुनिया ऐसे ही हसेगी. तो चल प्रैक्टिस कर ले, एक-दो बार."
यहां देखिए वरुण धवन का बर्थडे वीडियो मैसेज-
वरुण धवन आगे कहते हैं,"बाप का फर्ज कभी नहीं निभाया. क्योंकि दोस्ती के फर्ज में वो मेरे बाप निकले." इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'तेरा यार हूं' सॉन्ग बजता है. वरुण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"हैप्पी बर्थडे पापा. मुझे सफलता और असफलता को संभालने की तरीका सिखाने के लिए धन्यवाद. सिर्फ मेरे पिता बनने के लिए... बल्कि दोस्त बनने के लिए भी धन्यवाद."
पिता ने गिर के उठना सिखाया
वरुण ने अपनी सफलता का श्रेय को लेकर कहा कि उनके पिता ने उन्हें अपने कंधों पर कभी नहीं उठाया, बल्कि उन्हें सिखाया कि नीचे गिरने के बाद खुद को कैसे उठाएं. इस वीडियो में बताते हैं कि वह ऐसे पिता-बेटे के रिश्ते को सब टीवी पर आने वाला नया शो भी दिखाएगा. इस शो का नाम 'तेरा यार हूं मैं' है और यह 31 अगस्त से प्रसारित होगा.
सुशांत केस पर बोले नारायण राणे- ये आत्महत्या नहीं मर्डर है, दबाव में जांच कर रही है मुंबई पुलिस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)