नई दिल्ली: वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' इसी शुक्रवार को बड़े परदे पर आई है. डांस आधारित इस फिल्म की कमाई में दूसरे दिन अच्छी बढ़त देखी गई है. फिल्म ने शनिवार को 13 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बिज़नेस किया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'स्ट्रीट डांसर 3D' ने दूसरे दिन शनिवार को 13.21 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. इससे पहले फिल्म को 10.26 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. इस तरह फिल्म ने दो दिनों में 23.47 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज रिपब्लिक डे पर फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल आएगा.
'स्ट्रीट डांसर 3D' को करीब 3700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. साथ ही इस फिल्म का बजट करीब 70 करोड़ बताया जा रहा है. बता दें कि ये साल 2013 में आई फिल्म 'एबीसीडी' का तीसरा पार्ट है. इससे पहले 'एबीसीडी 2' भी बड़े परदे पर कामयाब रही थी.
फिल्म के लेखक और निर्देशक रेमो डिसूजा हैं. इसका निर्माण भूषण कुमार ने किया है. फिल्म में वरुण और श्रद्धा के अलावा, प्रभुदेवा, नोरा फतेही, अपारशक्ति खुराना, राघव, धर्मेश, पुनीत समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...