Varun Dhawan के घर आने वाला है नन्हा मेहमान! मुंबई हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट हुए एक्टर
Varun Dhawan Spotted Outside Mumbai Hospital: वरुण धवन को हाल ही में मुंबई के हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अभिनेता जल्द खुशखबरी सुना सकते हैं.
![Varun Dhawan के घर आने वाला है नन्हा मेहमान! मुंबई हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट हुए एक्टर Varun dhawan Soon to be dad spotted outside mumbai hospital amid wife natasha pregnancy Varun Dhawan के घर आने वाला है नन्हा मेहमान! मुंबई हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट हुए एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/3e3b27f87f3a3fb9fb3ec0fa3f1a121517174049066931014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varun Dhawan Spotted Outside Mumbai Hospital: वरुण धवन के घर में इस वक्त खुशियों का माहौल है. उनकी पत्नी नताशा दलाल प्रेग्नेंट हैं और वह जल्द माता-पिता बनने जा रहे हैं. कुछ ही महीने पहले कपल ने बेबी शावर का आयोजन किया था, जिसमें फिल्मी दुनिया के सितारे शामिल हुए थे. अब आज यानी सोमवार को वरुण धवन को मुंबई के हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया है. कहा जा रहा है कि वरुण के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है.
हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट हुए वरुण
वरुण धवन और नताशा दलाल के घर आने वाले छोटे बेबी का इंतजार फैंस को भी है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वरुण धवन हाथ में रेड कलर का बैग लेकर हॉस्पिटल से बाहर निकलते देखे जा रहे हैं. वह काफी थके हुए नजर आए और हॉस्पिटल से बाहर निलकर सीधा कार में बैठकर रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट और जींस कैरी की थी.
View this post on Instagram
फरवरी में की थी प्रेग्नेंसी की घोषणा
बता दें कि फरवरी में नताशा और वरुण ने प्रेग्नेंसी की खबरें शेयर की थी. कपल ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी, जिसमें वह नताशा के बेबी बंप पर किस करते हुए दिख रहे थे. फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा था, प्रेग्नेंट हैं, आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. इस पोस्ट के बाद उनको फिल्मी दुनिया के सितारों ने बधाई दी थी.
वरुण धवन वर्कफ्रंट
वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द एक्शन थ्रिलर बेबी जॉन में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वह जाह्नवी कपूर के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में भी दिखाई देंगे. इस फिल्म को करण जौहर बना रहे हैं. इसके अलावा वह सामंथा के साथ सिटाडेल में भी नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: 'हां मैं Gay हूं'...2500 करोड़ की कंपनी खड़ी करने वाला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, जानें पारस तोमर की कहानी ?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)