Varun Dhawan With Rekha: हाल ही में ‘भेड़िया’ एक्टर वरुण धवन ने मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर लॉन्च पर स्टेज परफॉर्मेंस दी थी. अपने एक्ट के दौरान वरुण धवन ने अमेरिकी सुपरमॉडल गीगी हदीद को मंच पर गोद में उठा लिया था और उन्हें किस भी किया था. जिसके बाद वह विवादों में आ गए थे और उन्हें गिगी के साथ की गई हरकत के लिए ट्रोल किया जा रहा था. इस पूरे मामले के बीच मंगलवार को 'भेड़िया' एक्टर ने 'सिटाडेल' ब्लू कार्पेट पर वॉक किया और बी टाउन की एवरग्रीन वेटरन एक्ट्रेस रेखा के साथ जमकर पोज भी दिए.
वरुण ने रेखा के साथ दिए पोज
वरुण 'सिटाडेल' प्रीमियर नाइट पर फंकी लुक में स्पॉट किए गए थे. एक्टर ने इवेंट के लिए कोबाल्ट ब्लू और सैंड कलर्स वाली जैकेट के साथ ब्लैक कलर की टी-शर्ट और ब्लैक कार्गो पैंट पहनी थी और वे क्लीन शेव लुक में काफी डैशिंग लग रहे थे. ब्लू कार्पेट पर वरुण ने दिग्गज अभिनेत्री रेखा के साथ भी पोज दिया. रेखा इवेंट में गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
वरुण ने गिगी हदीद मामले को किया था क्लियर
बता दें कि स्टेज पर गीगी को कथित तौर पर 'सहमति के बिना' किस करने के लिए वरुण धवन को काफी ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि वरुण ने रविवार को ट्विटर पर क्लियर भी किया था कि यह "प्री प्लान्ड" था. मामले पर उनके बयान के बावजूद एक्टर की आलोचना हो रही है. वहीं वरुण की स्टेटमेंट के फौरन बाद गीगी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक फैन क्लब द्वारा शेयर किए गए वायरल वीडियो को पोस्ट किया था और लिखा था, "वरुण मेरे बॉलीवुड के सपनों को साकार कर रहे हैं." बाद में वरुण ने गीगी की इंस्टाग्राम स्टोरी को रीशेयर भी किया था और अमेरिकी सुपरमॉडल को 'स्वीटेस्ट' और 'क्यूटेस्ट' कहा था.
वहीं NMACC लॉन्चिंग इवेंट के तमाम एक्ट को डायरेक्ट करने वाले फेमस कोरियोग्राफर श्यामक डावर ने भी वरुण-गिगी मामले पर क्लियरिफिकेशन देते हुए कहा था कि यह "गीगी का आइडिया" था और "उन्होंने वरुण को ऐसा करने के लिए कहा"
वरुण धवन वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन की लास्ट रिलीज फिल्म ‘भेड़िया’ थी. इस फिल्म में वरुण के साथ कृति सेनन भी नजर आई थी. वहीं अब जल्द ही वरुण 'बवाल' में नजर आएंगे. इस फिल्म में पहली बार एक्टर जाह्नवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.
ये भी पढ़ें:-'मैंने ऐसा कभी नहीं कहा', Naga Chaitanya के अफेयर पर कमेंट करने की बात को Samantha Ruth Prabhu ने नकारा