Bhediya-Junoon: बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया जा चुका है. एक तरफ भेड़िया ( Bhediya) के इस धमाकेदार ट्रेलर की जमकर तारीफ की जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर वरुण की भेड़िया की तुलना 30 साल पहले आई आशिकी स्टार राहुल रॉय (Rahul Roy) की फिल्म जुनून (Junoon) से की जा रही है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर किस वजह से भेड़िया की तुलना जुनून से की जा रही है.
राहुल रॉय की फिल्म से हो रही है भेड़िया की तुलना
साल 1992 में डायरेक्टर महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म जुनून रिलीज हुई थी. इस फिल्म में राहुल रॉय, पूजा भट्ट और अविनाश वाधवन लीड रोल में मौजूद थे. फिल्म में विक्रम चौहान यानी राहुल को एक शापित शेर घायल कर देता है. जिसके बाद राहुल इंफ्केटेड हो जाते हैं और वह हर पूर्णिमा की रात को शेर बनकर दहशत फैलाते हैं. ठीक यही कॉन्सेप्ट आपको वरुण धवन की भेड़िया के ट्रेलर में देखने को मिलेगा. एक भेड़िये के काटने के बाद वरुण धवन इच्छाधारी भेड़िया बनकर जगंल में तांडव मचाते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल की जुनून से भेड़िया की तुलना सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स की तरफ से की जा रही है.
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
वरुण धवन की भेड़िया (Bhediya) के ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि भेड़िया का ट्रेलर देखने के बाद मुझे कहीं न कहीं राहुल रॉय की जुनून (Junoon) की याद आ गई है, 1992 में यही कॉन्सेप्ट देखने को मिला था. एक दूसरे यूजर ने भेड़िया की तुलना जुनून से करते हुए लिखा है कि- 30 साल पहले राहुल रॉय (Rahul Roy) शेर बना था और इस बार वरुण भेड़िया, बस शेर की जगह भेड़िया का बदलाव हुआ है. इसके साथ खुद फिल्म समीक्षक बताने वाले केआरके ने भी भेड़िया को जुनून की कॉपी बताया है. मालूम हो कि वरुण धवन (Varun Dhawan) की भेड़िया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.