नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'सुई धागा- मेड इन इंडिया' कुछ ही दिनों पहले ट्रेलर रिलीज किया गया हैं. इस फिल्म में वरुण टेलर की भूमिका निभाते दिखाई देने वाले हैं. वरुण धवन ने कहा कि अपने किरदार को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए उन्होंने तीन महीने तक सिलाई सीखी. वरुण ने कहा, "मुझे पता था कि मेरे पास एक जिम्मेदारी है. मुझे मुझे लोगों को विश्वास दिलाना था कि मैं असली 'मास्टरजी' हूं. दर्शन (कॉस्ट्यूम डिजाइनर) और नूर भाई (सेट पर दर्जी) ने मेरी बहुत मदद की. मुझे इसे सीखने में तीन महीने लगे."


ईद पर पहली बार साड़ी में दिखीं 'दंगल' गर्ल फातिमा, सेक्सी अवतार से लूट लिया लोगों का दिल


आपको बता दें कि फिल्म में उनके किरदार का नाम मौजी है. फिल्म में वरुण धवन के साथ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं. वरुण ने कहा, "सिलाई सीखने का अनुभव आसान नहीं था. शुरुआत में मैं काफी परेशान हो गया था, सिलाई सीखने के क्रम में कई बार सुई मेरे हाथ में चुभ जाती थी, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि इस अभ्यास के जरिए मैंने एक नया कौशल सीख लिया."





सुनील शेट्टी ने मनाया पत्नी माना का बर्थडे, गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ को लेकर पहुंचे बेटे आहान शेट्टी


फिल्म के प्लॉट की बात करें तो फिल्म की कहानी कहीं न कहीं महात्मा गांधी के मेड इन इंडिया विचार को आगे बढ़ाती नजर आ रही है. ट्रेलर में फिल्म की कहानी को बेहद खूबसूरती से बयां किया गया है. इसमें मौजी बने वरुण और ममता बनीं अनुष्का की जिंदगी की कहानी और उसके स्ट्रगल को दिखाया गया है.


रनबीर कपूर की House Party में हॉट अंदाज में पहुंचीं करीना कपूर खान, करण जौहर समेत कई सितारे आए नजर



फिल्म में आम आदमी की जिंदगी के एक ऐसे सफर को दिखाने की कोशिश की गई है जिसमें वो बेरोजगारी से कैसे बिजनेसमेन बनता है. हमारे देश में मौजूद बेरोजगारी की गंभीर समस्या और उससे किस तरह एक आम आदमी की जिंदगी प्रभावित होती है दिखाया गया है. फिल्म में वरुण और अनुष्का का लुक काफी इंप्रेस करने वाला है. (एजेंसी इनपुट)