ये फिल्म 2020 में दीवाली पर रिलीज होगी. करन जौहन ने इस फिल्म की घोषणा करते हुए कहा है कि जल्द ही इस फिल्म के बाकी एक्टर्स के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.
वहीं डायरेक्टर शशांक खेतान ने बतायाहै कि वो इस फिल्म पर 2015 से काम कर रहे हैं. इसे प्रोड्यूस करने के लिए शशांक ने करन जौहर का आभार भी जताया है और साथ ही वरूण को लेकर खुशी जताई है.
ये एक वॉर फिल्म है जिसमें वरूण धवन योद्धा की भूमिका में नज़र आएंगे. वरूण की ये पहली वॉर फिल्म है. इस फिल्म की घोषणा होते ही ट्विटर पर #Rannbhoomi ट्रेंडिग टॉपिक बन चुका है और फैंस लगातार इसे लेकर अपना उत्साह दिखा रहे हैं.
इस फिल्म के लिए बॉलीवुड से भी करन, शशांक और वरूण की तिकड़ी को शुभकामनाएं मिलने लगी हैं. अनिल कपूर ने इस दीवाली गिफ्ट के लिए पूरी टीम को धन्यवाद कहा है.
बता दें कि इसके अलावा वरूण धवन इन दिनों फिल्म अक्टूबर को पूरा करने में व्यस्त हैं. इस फिल्म को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है. रोनी लाहिरी और शील कुमार द्वारा निर्मित 'अक्टूबर' में वरूण के साथ बनिता संधु भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज होगी.