नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने बॉल टैम्परिंग मामले में प्रतिबंध का सामना कर रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के प्रति सोशल मीडिया के जरिए सहानुभूति जताई है. ट्विटर पर वरुण ने फैंस से स्टीव को माफ़ कर देने की गुज़ारिश की है. दरअसल, हाल ही में स्टीव स्मिथ सिडनी में हुए कॉन्फ्रेंस के दौरान बॉल टैम्परिंग मामले की पूरी जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए रो पड़े थे.


इसके बाद वरुण धवन ने स्मिथ की भावनाएं समझते हुए ट्वीट किया, 'स्टीव स्मिथ को माफ़ी मांगते और टूटा देखकर दु:खी हूं. मुझे यक़ीन है कि फ़ैंस उन्हें माफ़ कर देंगे. उन्हें देखकर लग रहा है कि गहरा पछतावा है. मुझे उम्मीद ही नहीं पक्का यक़ीन है कि वो इस मुश्किल से बेहतर क्रिकेटर बनकर उभरेंगे. मानसिक और भावनात्मक सदमा किसी भी प्रतिबंध से बड़ा है.'





गौरतलब है कि स्टिव स्मिथ ने बॉल टैम्परिंग मामले में अपनी गलती स्वीकारते हुए आस्ट्रेलिया के कप्तान पद से स्तीफा दे दिया है जिसके बाद से उनके फैंस काफी शॉक्ड हैं और उन्हें संभालने के लिए सपोर्ट कर रहे हैं. आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर पर 12-12 महीने का बैन लगाया है जबकि बेनक्राफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा. इसके साथ वॉर्नर पर आजीवन किसी भी टीम के कप्तान बनने पर बैन लग गया है.


वरुण धवन की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'अॉक्टोबर' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ पहली वार बनीता सिंधू नजर आने वाली हैं. आखिरी बार वरुण आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने काफी अच्छा प्रदरेशन किया था.