मुंबई: अभिनेता वरुण धवन ने अपने प्रशंसकों से अनुरोध किया है कि वे उनकी फिल्म ‘जुड़वां दो’ सिनेमाघर में ही देखें. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है .


अपने पिता डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में 30 वर्षीय वरुण दोहरी भूमिका में हैं. उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा कि वे पायरेसी के खिलाफ जंग में उनका समर्थन करें.


 


उन्होंने लिखा है, ‘‘पायरेसी का समर्थन ना करें. अगर आपक फिल्म प्रेमी हैं तो कृपया वैध माध्यमों के जरिए उन्हें देखें. मैं सिनेमा का प्रशंसक हूं. मैं आप सब से पायरेसी को ना कहने का अनुरोध करता हूं.’’ ‘जुड़वां 2’ वर्ष 1997 में आयी फिल्म ‘जुड़वां’ की अगली कड़ी है. ‘जुड़वां’ में अभिनेता सलमान खान मुख्य भूमिका में थे.


बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई 'जुड़वा 2', जानें चार दिनों का कलेक्शन


शुक्रवार को प्रदर्शित हुयी फिल्म में जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं.