मुंबई: वरुण धवन और नताशा दलाल की रविवार को अलीबाग में होने वाली शादी में दुल्हन नताशा और शादी में शामिल होने वाले तमाम महिला मेहमानों के हाथों में मेहंदी लगाने की जिम्मेदारी जिस‌ मेहंदी आर्टिस्ट को सौंपी गई है, उनका नाम है वीणा नागड़ा. वीणा शुक्रवार को वरुण-नताशा की शादी में होने वाले मेहंदी की रस्म के लिए मुम्बई से अलीबाग पहुंचीं थीं. शनिवार को 'द मैन्शन हाउस' में हुए मेहंदी समारोह में नताशा दलाल समेत वहां मौजूद तमाम मेहमानों को मेहंदी लगाने के बाद वीणा आज वहां से रवाना हो गईं. उल्लेखनीय है कि 'बॉलीवुड सेलिब्रिटी क्वीन' के नाम से जाने जानी वाली खुद वीणा नागड़ा की हैसियत बॉलीवुड में किसी सेलिब्रटी से कम नहीं है.


ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि वीणा नागड़ा की पहचान बड़े-बड़े फिल्मी सितारों के हाथों में मेहंदी लगाने के लिए होती है. अगर हाल के कुछ सालों की बात करें तो वीणा ने दीपिका‌ पादुकोण, सोनम कपूर, काजल अग्रवाल की‌ मेहंदी की रस्म में उनके हाथों को मेहंदी से सजाया था. दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में से एक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और वहां पहुंचे तमाम हाई प्रोफाइल मेहमानों के हाथों को मेहंदी लगाने का श्रेय भी वीणा नागड़ा‌ को ही जाता है.



गौरतलब है कि वीणा न सिर्फ बॉलीवुड में बड़े-बड़े सितारों की शादियों में उनके हाथों को मेहंदी से सजाने के लिए मशहूर हैं, बल्कि वे करवा चौथ मनाने वाली तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और सितारों की पत्नियों के हाथों में भी साल दर-साल मेहंदी लगाने के लिए जानी जाती हैं. बॉलीवुड में जश्न का कोई भी पारिवारिक मौका हो, ऐसा कम ही होता है कि वीणा मेहंदी‌ लगाने के लिए वहां न पहुंचें.


अगर हम थोड़ा पीछे जाएं और बॉलीवुड की दुल्हनों की बात करें तो ट्विंकल खन्ना, शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर, फराह खान, रितिक रोशन की पूर्व पत्नी, सुजैन खान जैसी सेलिब्रिटीज भी अपनी-अपनी शादियों में मेहंदी लगाने‌ के लिए वीणा नागड़ा की सेवाएं ले चुकीं हैं.



उल्लेखनीय है कि 2007 में जोधपुर के उमेद भवन में हुई ब्रिटिश‌ अभिनेत्री लिज हर्ली और भारतीय मूल के बिजनेसमैन अरुण नायर की शाही अंदाज में हुई शादी में भी वीणा नागड़ा की सेवाएं ली गईं थीं. लिज हर्ली और अरुण नायर की शादी में प्रीटी जिंटा समेत बॉलीवुड और दुनियाभर की तमाम हस्तियां शामिल हुईं थीं.


उल्लेखनीय है कि 1996 से बॉलीवुड हस्तियों की शादियों में मेहंदी लगानेवाली वीणा नागड़ा को बॉलीवुड की सबसे महंगी सेलिब्रिटी आर्टिस्ट का दर्जा भी हासिल है. उन्हें 'बॉलीवुड मेहंदी क्वीन' के नाम से भी जाना जाता है. गौरतलब है कि वीणा को यह नाम जाने-माने फिल्मकार करण जौहर ने‌ दिया था.


इतना ही नहीं, करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन हाउस और यशराज बैनर्स द्वारा बनाई जाने वाली फिल्मों में मेहंदी से जुड़े तमाम सीन्स की जरूरतों के लिए वीणा नागड़ा सालों से फर्स्ट च्वाइस रही हैं. करण जौहर द्वारा बनाई गयी चर्चित फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में 'बोले चूडियां बोले कंगना' गाने के दौरान करीना कपूर के हाथों में दिखने वाली मेहंदी भी वीणा नागड़ा द्वारा ही लगायी गयी थी. मशहूर गायिका फाल्गुनी पाठक के गाने 'मैंने माना मेहंदी है लगायी' में दिखने वाली मेहंदी भी वीणा नागड़ा का ही कमाल है.



अगर वीणा के ऑनस्क्रीन दुल्हनों की बात करें तो ये फेहरिस्त बहुत लम्बी है. इस फेहरिस्त में रानी मुखर्जी, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, सोनाली बेंद्रे, करीना कपूर जैसी तमाम बड़ी हीरोइनों का शुभार है.


उल्लेखनीय है कि 1980 से एक मेहंदी आर्टिस्ट के तौर पर सक्रिय रहीं वीणा नागड़ा ने प्रोफेशनली सबसे पहले एक पारिवारिक डॉक्टर दोस्त की शादी में मेहंदी लगाने का जिम्मा निभाया था. इस शादी में अभिनेत्री पूनम ढिल्लन भी एक मेहमान के तौर पर शामिल हुईं थीं. ऐसे में वीणा को उस शादी में पूनम ढिल्लन को मेहंदी लगाने का मौका मिला था और एक मेहंदी आर्टिस्ट के तौर पर पूनम ढिल्लन उनसे मेहंदी लगवाने वाली पहली सेलिब्रिटी बन गयीं थीं.



वीणा नागड़ा को सिर्फ 'बॉलीवुड मेहंदी क्वीन के नाम से ही नहीं जाना जाता है, बल्कि उन्हें दुनियाभर में सबसे तेज मेहंदी लगाने वाली महिला और बॉलीवुड की सबसे महंगी महिला आर्टिस्ट के रूप में भी पहचाना जाता है.