David Dhawan Gives Update On Natasha Dalal: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं. कपल ने 3 जून को अपनी बेटी का स्वागत किया था.वरुण-नताशा की शादी के तीन साल के बाद धवन परिवार में बच्चे की किलकारी गूंजी है, ऐसे में पूरा परिवार काफी खुश है और जश्न मना रहा है. वरुण के दोस्त और फैंस उनको जमकर बधाई दे रहे हैं. इसी बीच वरुण धवन के पिता यानि डेविड धवन ने बहू नताशा की हेल्थ पर अपडेट दिया है.
कैसी है नताशा दलाल की तबीयत
नताशा और नन्ही परी हॉस्पिटल में हैं और अभी डिस्चार्ज नहीं हुई हैं. घरवालों का हॉस्पिटल आना-जाना लगा हुआ है. इसी बीच पैपराजी ने डेविड धवन से नताशा की तबीयत का हाल पूछ लिया. जिसपर डेविड ने कहा, ‘नताशा की तबीयत फर्स्ट क्लास है’.
बता दें कि वरुण और नताशा ने अभी तक बच्ची के नाम की घोषणा नहीं की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में भी उसे बेबी धवन बताया था. वरुण ने बेबी के जन्म की घोषणा करते हुए लिखा था, ‘हमारी बच्ची का दुनिया में स्वागत है…मां और बच्ची के शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद…हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे’.
वरुण ने शाहिद की तरह बेटी की जताई थी इच्छा
वरुण को लेकर कहा जा रहा है कि वह वाकई दुनिया के भाग्यशाली पिता होंगे, क्योंकि उन्होंने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में बेटी की इच्छा जताई थी. करण ने वरुण ने पूछा था कि वह ऐसी कौन सी चीज चाहते हैं, जो कि इन अभिनेताओं के पास है, लेकिन वरुण के पास नहीं है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर स्टार वरुण धवन ने शाहिद कपूर का नाम लेते हुए कहा था, ‘मुझे भी उनकी तरह एक बेटी चाहिए’. हालांकि उस वक्त वरुण शादीशुदा नहीं थे.
तीन साल पहले हुई थी शादी
वरुण नताशा की बात करें तो दोनों ने 24 जनवरी 2021 को अलीबाग में शादी रचाई थी. कहते हैं कि वरुण और नताशा स्कूल के वक्त से साथ हैं. पहले दोनों अच्छे दोस्त थे फिर वरुण ने नताशा को इम्प्रेस कर अपनी गर्लफ्रेंड बना लिया. वरुण ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि नताशा ने उनको चार बार रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन वरुण ने हार नहीं मानी और उनको मनाकर ही दम लिया.
यह भी पढ़ें: जब चार दिन की शूटिंग के बाद फिल्म से बाहर हो गए थे नाना पाटेकर, फिर इस एक्टर ने ली जगह और ब्लॉकब्सटर बनी फिल्म