नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने जीक्यू मैगजीन के लिए एक फोटोशूट कराया है. इस मैगजीन के कवर पेज पर ये अभिनेता सितंबर के इश्यू में नज़र आएंगे. तस्वीरों के अलावा इस इश्यू में वरुण धवन के करियर और आगे की प्लानिंग को लेकर भी कई सारी बातें जानने को मिलेंगी. जीक्यू ने कवर पेज पर जो तस्वीर छापी है उसमें वरुण धवन अपने हाथ से चेहरा ढके हुए हैं और लिखा है- Effortlessly Cool.




जीक्यू को दिए अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में वरुण धवन ने नेपोटिज्म पर भी बात की. उन्होंने कहा, ''हां, नेपोटिज्म है. ये इंडस्ट्री का ही एक हिस्सा है. ये अच्छा नहीं है. इंडस्ट्री से बाहर के बहुत सारे लोगों की भी मौका मिलता है. मेरे पिता भी ऐसे ही आए थे.''




वरुण ने आगे इस पर बात करते हुए कहा, ''लोगों के लिए राय बनाना आसान है. लेकिन उसका बाप स्टार कैसे बना? मेरे पापा अगरतला से आए. जब वो मुंबई आए तब वो चार लोगों के साथ कमरा शेयर करते थे. जब मैं पैदा हुआ हम कार्टर रोड पर 1BHK में रहते थे. मेरे पापा ने पहली बार टैक्सी खरीदी, उसके बाद एंबैसेडर खरीदी. मेरे पापा ने जो हासिल किया है, जो त्याग करके वो अपने परिवार को इस मुकाम तक पहुंचाया है वो अद्भुत है. वह मेरे स्टार हैं, मेरे हीरो हैं, मरे सुपरहीरो हैं.''




बता दें कि वरुण धवन जल्द ही फिल्म सुई धागा में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा है. ये फिल्म गांधी जयंत की मौके पर रिलीज होगी.