‘सुई धागा’ का First Look आया सामने, सिलाई मशीन चला रहे हैं वरुण धवन
वरुण धवन ने अपनी अगली फिल्म 'सुई धागा- मेड इन इंडिया' की शूटिंग शुरू कर दी है.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अपकमिंग फिल्म 'सुई धागा- मेड इन इंडिया' की शूटिंग शुरू कर दी है. वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो सिलाई मशीन पर काम करते हुए नजर आ रहे हैं.
इसके साथ उन्होंने लिखा, "हाथ पैर का मेल गुरु, 'सुई धागा' का खेल शुरू. 'सुई धागा'. वाईआरएफ..2018 गांधी जयंती."
हाथ-पैर का मेल गुरु, सुई-धागे का खेल शुरू! #SuiDhaaga @SuiDhaagaFilm @yrf 2018 Gandhi Jayanti #madeinindia pic.twitter.com/ha7HmKNfN4
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) December 12, 2017
'सुई धागा- मेड इन इंडिया' आत्मनिर्भरता की कहानी है. इसमें अनुष्का शर्मा भी प्रमुख भूमिका में हैं. ‘सुई धागा’ यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के बैनर तले बन रही है. इस फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया कर रहे हैं. इस फिल्म को लिखा है मनीष शर्मा ने.
‘सुई धागा- मेड इन इंडिया' अगले साल 2018 में गांधी जयंती पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.