Varun Dhawan से महिला फैन ने मांगी मदद, कहा- पिता प्रताड़ित करता है, हेल्प कीजिए
Varun Dhawan Responds To A Fan: वरुण धवन की महिला फैन ने घरेलू हिंसा से तंग आकर ट्विटर पर अपने पिता के खिलाफ मदद की गुहार लगाई है. वरुण ने इस ट्वीट का जवाब भी दिया है.
![Varun Dhawan से महिला फैन ने मांगी मदद, कहा- पिता प्रताड़ित करता है, हेल्प कीजिए Varun Dhwan responds to a fan on twitter who alleges abuses by her father Varun Dhawan से महिला फैन ने मांगी मदद, कहा- पिता प्रताड़ित करता है, हेल्प कीजिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/04/26164833/Varun-Dhawan3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varun Dhawan's Fan Ask For Help: वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jug Jeeyo) के प्रोमोशन में बिजी है. इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने वरुण का ध्यान फ़ौरन अपनी ओर खींच लिया है. सोशल मीडिया के जरिए अपने चहेते कलाकार को फैंस प्यार का इज़हार करते हैं. कई बार अजीबोगरीब डिमांड भी उनके सामने रखते हैं, तो कई बार मदद की गुहार भी लगाते हैं. ऐसा ही कुछ वरुण धवन (Varun Dhawan Fan) के साथ भी हुआ है.
खुद पर और अपनी मां पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ वरुण की एक महिला फैन ने उनसे ट्विटर के जरिए मदद की गुहार लगाई है. महिला का पिता उसके और उसकी माता के साथ दुर्व्यवहार करता है. उनके साथ घरेलू हिंसा किया जा रहा है. महिला और उसकी माता को खाना तक खाने नहीं दिया जाता. महिला फैन का ये भी कहना है कि, उन्हें प्रताड़ित करने वाले उसके पिता ने उसकी मां को धोखा दिया है और वह अवैध गतिविधियों में भी शामिल है. वहीं, वरुण ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, 'यह एक गंभीर मामला है और अगर यह सच है तो में आपकी मदद जरूर करूंगा.'
This an extremely serious matter and if this is true I will help will u and speak to the authorities. https://t.co/IaIOEMFk8u
— VarunKukooDhawan (@Varun_dvn) June 6, 2022
वरुण धवन की फैन ने क्या कहा
वरुण धवन को एक महिला फैन गुजरात की रहने वाली हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे मेरे पिता द्वारा कई बार पीटा गया और गालिया भी दी गई. वह मुझे और मेरी मां को रोज गालियां देता है. वह मुझे कई दिनों तक खाना नहीं खाने देता, गाली-गलौज करता है और धमकाता भी है.'
बता दें, वरुण धवन की फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jug Jeeyo Release) इसी महीने की 24 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में वरुण के साथ-साथ अनिल कपूर, नीतू कपूर, कियारा अडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल में है.
ये भी पढ़ें
एक दुबला-पतला आदमी जब फिल्म प्रेम रोग में बन गया रियासत का राजा, जानें रजा मुराद की दिलचस्प कहानी
इस एक्ट्रेस ने देखा था कंगाली का ऐसा दौर, सड़कों पर भटकीं, फुटपाथ पर सोईं और भीख में मिला खाना खाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)