Vashu Bhagnani Claims On Netflix: बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने हाल ही में बॉलीवुड डायरेक्टर अली अब्बास जफर पर एफआईआर दर्ज कराई थी. इससे पहले अली ने उन पर पैसे ना देने का आरोप लगाया था. वहीं अब वासु ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर करोड़ों रुपये का भुगतान ना करने का आरोप लगाया है.


वासु भगनानी बॉलीवुड के पॉपुलर प्रोड्यूसर और एक्टर जैकी भगनानी के पिता हैं. उन्होंने नेटफ्लिक्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वासु ने दावा किया है कि नेटफ्लिक्स ने उनके 47.37 करोड़ रुपये नहीं चुकाए है. वासु के आरोपों पर अब नेटफ्लिक्स ने भी जवाब दे दिया है.


वासु के आरोपों को नेटफ्लिक्स ने नकारा






नेटफ्लिक्स ने वासु भगनानी के पैसों को लेकर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. नेटफ्लिक्स के एक प्रवक्ता ने कहा है कि वासु के आरोप पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद है. साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि उल्टा पूजा एंटरटेनमेंट से नेटफ्लिक्स को पैसे लेने हैं. बता दें कि पूजा एंटरटेनमेंट वासु की कंपनी है.


EOW ने शुरू की नेटफ्लिक्स के खिलाफ जांच


वासु भगनानी के कथित तौर पर पैसों की धोखाधड़ी के आरोपों पर मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक्शन ले लिया है. EWO ने नेटफ्लिक्स के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. साथ ही नेटफ्लिक्स से जुड़ी कंपनियों के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है.


जानिए क्या है पूरा मामला






ये पूरा मामला वासु भगनानी द्वारा प्रोड्यूस की गई तीन फिल्मों 'हीरो नंबर वन', 'मिशन रानीगंज' और 'बड़े मियां छोटे मियां' से जुड़ा है. बता दें कि बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने लीड रोल प्ले किया था. इस इस साल रिलीज हुई ये फिल्म फ्लॉप रही थी. बाद में ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई थी. वहीं मिशन रानीगंज में भी अक्षय लीड रोल में थे.


वासु का आरोप है कि नेटफ्लिक्स ने उनकी इन तीनों फिल्मों के राइट्स को लेकर साजिश रची थी. साथ ही दावा किया कि नेटफ्लिक्स द्वारा इन फिल्मों के एसवीओडी राइट्स खरीदने के बावजूद 47.37 करोड़ रुपये नहीं चुकाए है. दूसरी ओर नेटफ्लिक्स भी वासु पर पैसे ना देने का आरोप लगा रही है. फिलहाल EOW मामले की जांच में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें:Dark Desire: बोल्ड देखना है तो नेटफ्लिक्स पर बिंज करें हॉलीवुड की ये थ्रिलर वेब सीरीज