Vashu Bhagnani Statement: अक्षय कुमार की फिल्मों का इस समय बुरा हाल चल रहा है. उनकी बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. जिसका सबसे ज्यादा नुकसान मेकर्स को हो रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो वाशु भगनानी अक्षय कुमार की बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों की वजह से कर्जें में डूब गए थे जिसकी वजह से उन्हें अपना ऑफिस तक बेचना पड़ा था. अब इस पर वाशु भगनानी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने साफ कर दिया है कि उनका ऑफिस नहीं बिका है. उनके ऑफिस की बिल्डिंग रीडेवलप हो रही है और वो उसी टीम के साथ काम कर रहे हैं जिनके साथ सालों से हैं. 


टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में वाशु भगनानी ने इस अफवाह से चुप्पी तोड़ी. बकाया पेमेंट ना देने पर वाशु ने कहा-  'मैं इस बिजनेस में बीते 30 सालों से हूं. अगर कुछ लोग हैं जो दावा कर रहे हैं कि मैंने उनके पैसे नहीं दिए हैं तो वो आगे आएं और हमसे बात करें. क्या उनका पूजा एंटरटेनमेंट के साथ प्रॉपर कॉन्ट्रैक्ट था? क्या उन्होंने इसके लिए केस फाइल किया? सोशल मीडिया पर दोनों की जगह कई तरीके हैं जिनसे इन्हें सही किया जा सकता है.'


मेरे ऑफिस आकर बात करें
वाशु ने आगे कहा- 'अगर कोई परेशान है तो हम इसे ठीक करेंगे. कोई भी भागा नहीं जा रहा है. प्लीज मेरे ऑफिस आइए और हमसे बात कीजिए. हमे अपने डॉक्यूमेंट दीजिए और हमें चीजें सही करने के लिए 60 दिन का समय दीजिए. मैं किसी दबाव या ब्लैकमेल के आगे झुकने वाला नहीं हूं. हम यूके में भी प्रोडक्शन कंपनी के साथ काम कर रहे हैं. अगर किसी पर किसी का पैसा बकाया है, तो लोगों को सीधे उनसे संपर्क करना चाहिए.'


नहीं बेचा है ऑफिस
वाशु ने ऑफिस बेचने की अफवाह पर कहा- 'ऑफिस की जगह का रीडेवलेपमेंट किया जा रहा है, जिसकी प्लानिंग एक साल से भी ज़्यादा पहले बनाई गई थी. अब जब बड़े मियां छोटे मियां रिलीज़ हो गई है, तो काम शुरू हो गया है.' वाशु ने आगे कहा- हिट और फ्लॉप फ़िल्में बिजनेस का हिस्सा हैं और वह पहले से ही अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जो एक बड़े पैमाने पर एनीमेशन सीरीज़ होगी.'


ये भी पढ़ें: पेरिस इवेंट मेंJanhvi Kapoor ने किया इटरनेशनल रनवे डेब्यू, जलपरी बन खूब इठलाती नजर आईं एक्ट्रेस