Vedaa Advance Booking: 15 अगस्त के दिन हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं. जिनमें से कुछ बड़े बजट की होती हैं और कुछ नॉर्मल बजट की मगर बॉक्स ऑफिस पर राज वो ही करती है जिसका लोगों में खूब बज होता है. इस बार 15 अगस्त के दिन 3 फिल्में रिलीज होने वाली थीं लेकिन मेकर्स ने स्त्री 2 को एक दिन पहले रात को ही रिलीज करने का फैसला कर लिया है. जिसके बाद 15 अगस्त को खेल खेल में और वेदा रिलीज होने जा रही है. दोनों ही फिल्मों को लेकर कुछ खास बज नहीं है. मगर खास बात ये है कि दोनों ही फिल्में एक दम अलग जॉनर की हैं जिसकी वजह से दोनों के बॉक्स ऑफिस पर चलने के चांसेस हैं. वेदा की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इसका हाल कुछ ऐसा है.
वेदा में जॉन अब्राहम के साथ शार्वरी वाघ, तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है और हर अब फैंस को बस इसके रिलीज होने का इंतजार है.
वेदा का एडवांस बुकिंग में ऐसा हाल है
जॉन अब्राहम की वेदा को लेकर बज ओके-ओके है जिसकी वजह से एडवांस बुकिंग से ये फिल्म अभी तक बस लाखों में ही कमाई कर पाई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक वेदा ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से अभी तक सिर्फ 57.89 लाख की कमाई की है. जो काफी कम है. फिल्म के 3722 शोज लगे हैं जिसके लिए सिर्फ 23807 टिकट्स ही बिके हैं.
खेल खेल में को दी टक्कर
बॉक्स ऑफिस क्लैश के साथ वेदा खेल खेल को एडवांस बुकिंग में भी कांटे की टक्कर दे रही है. खेल खेल में की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इसने अब तक 59.52 करोड़ की कमाई करके वेदा को पीछे छोड़ दिया है. ये नंबर थोड़ी-थोड़ी देर में बदलते जा रहे हैं. कभी वेदा यो कभी खेल खेल में आगे है.