Vedaa Box Office Collection Day 2: 'स्त्री 2' के खौफ से कांपी ‘वेदा’, दूसरे ही दिन घट गई जॉन अब्राहम की फिल्म की कमाई
Vedaa Box Office Collection d2: जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ ने ओपनिंग तो ठीक ठाक की थी लेकिन रिलीज के दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है जो काफी शॉकिंग है.
Vedaa Box Office Collection Day 2: इस स्वतंत्रता दिवस पर बॉलीवुड से तीन फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’, अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’. जहां ‘स्त्री 2’ दो ही दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर साल 2024 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी है तो वहीं ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’.के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही फिल्में कमाई के मामले में एक दूसरे के पीछे हैं. वहीं बात करें ‘‘वेदा’’ की तो जॉन अब्राहम की इस फिल्म की शुरुआत तो ठीक ठाक रही थी लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘वेदा’ ने रिलीज के दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘वेदा’ ने रिलीज के दूसरे दिन कितनी की कमाई?
‘स्त्री 2’ ने सभी नई रिलीज फिल्मों की वाट लगाई हुई है. ये हॉरर कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आतंक फैलाए हुए है. वहीं जॉन अब्रहाम की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘वेदा’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत की है और ये फिल्म कमाई की रेस में अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' से आगे चल रही है. वहीं ‘वेदा’ को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला है. कई दर्शकों ने फिल्म की न केवल एक्शन के लिए बल्कि इसकी दमदार कहानी और स्टारकास्ट की शानदार परफॉर्मेंस के लिए भी सराहना की है.
हालांकि फिल्म को ‘स्त्री 2’ से क्लैश का खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है जिसके चलते ‘वेदा’ उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पा रही है. वहीं फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो ‘वेदा’ ने 6.3 करोड़ से खाता खोला था. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘वेदा’ ने रिलीज के दूसरे दिन 1.60 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘वेदा’ की दो दिनों की कुल कमाई अब 7.90 करोड़ रुपये हो गई है.
क्या ‘वेदा’ खेल पाएगी लंबी पारी?
‘वेदा’ की कमाई में दूसरे ही दिन भारी गिरावट देखी जा रही है. फिल्म दूसरे दिन अपने ओपनिंग डे से आधा कलेक्शन भी नहीं कर पाई. यहां तक कि जॉन अब्राहम की ये फिल्म दूसरे दिन अक्षय कुमार की खेल खेल से कमाई में पीछे रह गई है. ‘वेदा’ की कमाई की रफ्तार को देखते हुए अब ये सवाल खड़े हो रहे है कि क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबी पारी खेल पाएगी? फिलहाल मेकर्स को लॉन्ग वीकेंड से उम्मीदें हैं. देखने वाली बात होगी कि शनिवार और रविवार के बाद क्या रक्षाबंधन की छुट्टी का ‘वेदा’ को फायदा मिलेगा या नहीं?
वेदा में जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ ने लीड रोल प्ले किया है. इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी, कुमुद मिश्रा और आशीष विद्यार्थी भी अहम भूमिका में हैं.