Vedaa First Day Advance Booking Report: अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' पर भारी पड़े जॉन अब्राहम, 'वेदा' ने एडवांस बुकिंग से बटोरे इतने नोट
Vedaa First Day Advance Booking Report: जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' की एडवांस बुकिंग देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' पर भारी पड़ सकती है.
![Vedaa First Day Advance Booking Report: अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' पर भारी पड़े जॉन अब्राहम, 'वेदा' ने एडवांस बुकिंग से बटोरे इतने नोट Vedaa First Day Advance Booking Report john abraham sharvari wagh movie earned this much on first day booking Vedaa First Day Advance Booking Report: अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' पर भारी पड़े जॉन अब्राहम, 'वेदा' ने एडवांस बुकिंग से बटोरे इतने नोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/11/41b146d6b5de53463f6c119cc4cab1261723386800150920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vedaa First Day Advance Booking Report: इस 15 अगस्त तीन बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज हो रही हैं. इनमें से एक जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' भी है. ये फिल्म भी 'खेल खेल में' और 'स्त्री 2' के साथ मैदान में आएगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में जानते हैं फिल्म ने अब तक कितने नोट बटोर लिए हैं.
'वेदा' ने एडवांस बुकिंग में बटोरे इतने नोट
सैक्निल्क के मुताबिक, जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' की अब तक 14 लाख 33 हजार रुपये की टिकटें बिक चुकी हैं. फिल्म की करीब 4695 टिकट बिक चुकी हैं. अभी ये पहला ही दिन है फिल्म को रिलीज होने में अभी 4 दिन और बाकी हैं. ऐसे में पहले दिन की टिकटों की बिक्री देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की पहले दिन की कमाई ठीकठाक हो सकती है.
View this post on Instagram
क्या है 'वेदा' की कहानी?
वेदा जॉन अब्राहम की पिछली फिल्मों की तरह ही एक एक्शन ड्रामा है. फिल्म की कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द रची गई है, जिसे बदला लेना है. जॉन इस बदले में उसकी मदद करते हुए मेंटर की भूमिका में दिखने वाले हैं.
'वेदा' की स्टारकास्ट
फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा शरवरी वाघ भी मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा, फिल्म में अभिषेक बनर्जी नेगेटिव रोल निभाते दिखेंगे. फिल्म का डायरेक्शन निखिल आडवाणी ने किया है. इसके अलावा, तमन्ना भाटिया भी फिल्म में दिखाई देंगी.
महाक्लैश में फंसी 'वेदा'
जॉन की फिल्म के अलावा 15 अगस्त को दो और बड़ी बॉलीवुड फिल्में 'खेल खेल में' और 'स्त्री 2' भी रिलीज होंगी. इसके अलावा, कई साउथ इंडियन फिल्में भी इसी दिन रिलीज होने वाली हैं, जिनमें से 'तंगलान' जैसी मच अवेटेड फिल्म भी है.
इसके अलावा, स्त्री 2 की एडवांस बुकिंग पहले ही करीब 3 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. हालांकि, अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' ने अभी तक सिर्फ 5 लाख 29 हजार ही बटोरे हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार और श्रद्धा कपूर की फिल्मों के सामने कितने पसंद किए जाते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)