'वीर जारा' शूट करते समय इस सीन पर फूट-फूटकर रोए थे Yash Chopra! आखिरी इंटरव्यू में खोला था राज
Veer Zaara Unknown Facts: दिग्गज फिल्ममेकर यश चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म वीर जारा फिर से थिएटर्स में चल रही है. इससे जुड़ा एक सीन है जिसे फिल्माते हुए यशजी रोने लगे थे, जो हर किसी के दिल को छू जाता है.
Veer Zaara Unknown Facts: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर यश चोपड़ा के बारे में एक बात फेमस रही है कि जब वो किसी फिल्म का डायरेक्शन करते थे तो वो पूरी शिद्दत से फिल्माते थे. सीन रोमांटिक हो या कोई दूसरा वो उस सीन को खुद एक्ट करके बताया करते थे. शाहरुख खान को फिल्मों में इतना रोमांटिक जो आप देख पाते हैं वो भी यश चोपड़ा ने सिखाया था. ऐसा खुद शाहरुख खान कई बार कह चुके हैं. यहां बात यश चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म वीर जारा की करने जा रहे हैं.
फिल्म वीर जारा कई सालों के बाद एक बार फिर थिएटर्स में है. 27 सितंबर को यश चोपड़ा की बर्थ एनिवर्सरी भी मनाई गई. ऐसे में 'वीर जारा' से जुड़ा एक यादगार किस्सा भी यहां बताएंगे. जिसे खुद यश चोपड़ा ने अपने आखिरी इंटरव्यू में शाहरुख खान को बताया था.
'वीर-जारा' के किस सीन पर रोए थे यश चोपड़ा?
फिल्म वीर जारा साल 2004 में आई थी जिसका निर्माण और निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था. ये उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है. यश चोपड़ा ने इस फिल्म की कहानी एडिट की थी और जब वो इसकी शूटिंग कर रहे थे तो कई जगह इमोशनल हो जाते थे. 21 अक्टूबर 2012 को यश चोपड़ा का निधन 80 की उम्र हो गया था.
इसके कुछ ही दिन पहले यश चोपड़ा ने एक इंटरव्यू दिया था जिसे शाहरुख खान ने होस्ट किया था और उन्होंने इस दौरान कई किस्से सुनाए. उनमें से एक 'वीर जारा' का एक सीन भी था. वो सीन कोर्ट रूम वाला ड्रामा था जब पाकिस्तान सरकार वीर प्रताप सिंह को रिहा करते हैं और वीर एक चिट्ठी पढ़ता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश चोपड़ा ने कहा था कि वो सीन जब लिखा गया तो उन्हें आम ही लगा लेकिन शाहरुख खान ने जिस अंदाज में उस सीन को एक्ट किया वो उनके दिल को छू गया और वो रो दिए थे.
बताया जाता है कि कोर्ट रूम में बैठे बहुत से लोग उस सीन पर इमोशनल हो गए थे तब यश चोपड़ा ने कहा था कि ये सीन दर्शकों को जरूर इमोशनल करेगा. ऐसा ही हुआ, पूरी फिल्म में वो सीन आज भी कोई देख लेता है तो इमोशनल हो ही जाता है. शाहरुख खान ने इस फिल्म में कमाल की एक्टिंग की थी.
यह भी पढ़ें: जब प्यार में हीरो बन गया आतंकवादी, गाने से लेकर डायलॉग्स तक सब हुए फेमस, दिल को छू गई थी कहानी, नाम पहचाना?