Guess Who: रामसे ब्रदर्स द्वारा प्रोड्यूत और निर्देशित हॉरर फिल्म ‘वीराना’ 1988 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म की कहानी ने तो दर्शकों को इम्प्रेस किया ही था वहीं फिल्म की एक्ट्रेस ने भई खूब सुर्खियां बटोरी थी. हम बात कर रहे हैं जैस्मीन धुन्ना की. जैस्मीन 1979-1990 तक फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहीं फिर वो ग्लैमर इंडस्ट्री से हमेशा के लिए गायब हो गईं थी.
‘वीराना’ से रातों-रात स्टार बन गई थीं जैस्मिन धुन्ना
जैस्मिन धुन्ना ने 13 साल की उम्र में 1979 में विनोद खन्ना स्टारर फिल्म 'सरकारी मेहमान' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने केवल दो और फिल्मों में काम किया, 1984 की फिल्म ‘डिवोर्स’ और 1988 की हॉरर फिल्म ‘वीराना.’ जैस्मिन की ‘वीराना’. बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और वे रातों-रात स्टार बन गई थीं. इस फिल्म के बाद वो फिल्मों में नजर नहीं आई वे कहां हैं और किस हाल में इसकी जानकारी नहीं है.
जैस्मिन की खूबसूरती पर मर मिटा था दाऊद इब्राहिम
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ‘वीराना’ के रिलीज़ होने के बाद जैस्मिन धुन्ना काफी पॉपुलर हो गई थीं. वहीं अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गया था. दाऊद हर हाल में जैस्मीन को पाना चाहता था. कथित तौर पर डॉन के आदमी भी अभिनेत्री का पीछा करते थे. दाऊद एक्ट्रेस को बार-बार कॉल करके परेशान करने लगा था. इससे जैस्मीन इतनी ज्यादा खौफजदा हो गई थीं उन्होंने घर से बाहर निकलना तक बंद कर दिया था. लेकिन जब बर्दाश्त से बाहर हो गया तो एक्ट्रेस ने देश ही छोड़ दिया था.
36 साल से इंडस्ट्री से गायब हैं जैस्मिन धुन्ना
अपनी निजी जिंदगी में ऐसे संघर्षों और कोई रास्ता न ढूंढ पाने के कारण जैस्मीन धुन्ना इंडस्ट्री से गायब हो गईं थीं. 1988 के बाद उन्होंने क्या किया इसका अभी भी कोई रिकॉर्ड नहीं है. अभिनेत्री 36 साल तक बिना किसी सुराग के "लापता" रहीं और अभी भी फिल्मी दुनिया से दूर एक गुमनाम जिंदगी जी रही हैं.
2017 के एक इंटरव्यू में, रामसे ब्रदर्स के श्याम रामसे ने शेयर किया था कि जैस्मीन अभी भी मुंबई में रहती थी और अपनी मां के निधन के बाद उन्होंने अपनी मर्जी से फिल्मों से संन्यास ले लिया था. हालांकि कई दूसरी मीडिया रिपोर्टों का दावा है कि जैस्मीन धुन्ना ने वीराना की रिलीज़ के तुरंत बाद शादी कर ली थी और वर्तमान में वह अमेरिका से बाहर रहती है. उनके कोस्टार हेमंत बिरजे ने कुछ महीने पहले खुलासा किया था कि जैस्मीन धुन्ना अमेरिका में रहती हैं और अपना खुद का बिजनेस चलाती हैं. उनका मुंबई में भी एक घर है जहां वह अक्सर आती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: विक्की कौशल ने अपने फोटोशूट से इंटरनेट पर मचाई खलबली, कैटरीना कैफ ने किया रिएक्ट