नई दिल्ली: अभिनेत्री शिखा तलसानिया का कहना है कि वह महिलाओं को आगे आकर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और हिंसा के अपने कटु अनुभवों के बारे में बोलते देखकर काफी खुश हैं. भारत में 'मी टू' अभियान के बारे में पूछने पर शिखा ने कहा, "मुझे खुशी है कि यह अब हो रहा है और इस स्तर पर पहुंच गया है. इसके बारे में बोलने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए."


उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि हमारे पास इसके बारे में बोलने के लिए जगह है या एक अवसर है. एक ऐसी जगह जहां इसके बारे में बोलना सुरक्षित है. इसलिए मैं काफी खुश हूं. हर एक कहानी को सुनना भावनात्मक रूप से झकझोर कर रख देने वाला है, लेकिन (मैं लोगों से आग्रह करती हूं) कृपया अपना सच बोलिए क्योंकि यह सच आपको मुक्त कराएगा."


आपको बता दें कि शिखा तलसानिया हाल में रिलीज़ हुई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में नज़र आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और करीना कपूर खान जैसी अभिनेत्रियों ने काम किया था. फिल्म को दर्शकों से जमकर तारीफें मिली थी.


इन सितारों के नाम आ चुके हैं सामने


भारत में इन दिनों #MeToo को लेकर हर ओर चर्चा है. फिल्म इंडस्ट्री, मीडिया जगत से लेकर राजनीति तक के लोग इसमें बेनकाब हो रहे हैं. अब तक लगे आरोपों में ज्यादातर लोगों ने खुद को पाक साफ बताया है, हालांकि कुछ लोगों ने सामने आकर माफी भी मांगी  है.


आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद से भारत में मीटू कैम्पेन को नई पहचान मिली है. तब से अब तक कई बड़े सितारे इस कैम्पेन की चपेट में आ चुके हैं. सुभाष घई, विकास बहल, कैलाश खेर, चेतन भगत, साजिद खान और आलोक नाथ जैसे सितारों पर महिलाओं ने सैक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. इन खुलासों से हिंदी सिनेमा में हडकंप मच गया है.


तनुश्री मामले में डेजी शाह का खुलासा




ये भी पढ़ें: 


सलीम खान ने किया #MeToo का समर्थन, कहा-अपनी नजरों से गिरे लोग नहीं उठा करते 


आलोक नाथ ने नोटिस का जवाब देने से किया इनकार, IFTDA ने कहा- सख्त एक्शन लेंगे 


बेटी सारा के साथ किसी ने की बदतमीजी तो मुंह पर मारूंगा पंच : सैफ अली खान 


वकील ने कहा- आलोक नाथ के मानहानि के मामले से विनता नंदा नहीं डरने वाली 


कमल हासन ने #MeToo पर कहा, सिर्फ सिनेमा जगत तक सीमित मत रहिए, यह सभी क्षेत्रों में है