BOX OFFICE पर 'वीरे दी वेडिंग' का धमाल जारी, जानें दूसरे दिन कमाए कितने करोड़
BOX OFFICE: करीना कपूर खान और सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन भी अच्छी कमाई की है. शुक्रवार और शनिवार की कमाई मिलाकर फिल्म करीब 22 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
नई दिल्ली: करीना कपूर खान और सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन भी अच्छी कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस कमाई के साथ फिल्म ने अक्षय कुमार की पैडमैन की ओपनिंग को भी पीछे छोड़ दिया था. अब दूसरे दिन भी फिल्म ने भी बढ़त हासिल करते हुए करीब 12.25 करोड़ रुपए की कमाई की है.
शुक्रवार और शनिवार की कमाई मिलाकर फिल्म करीब 22 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म की कमाई में रविवार को और भी उछाल आने की संभावना है. पहले वीकेंड में फिल्म 35 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लेगी. बता दें इस फिल्म को भारत में कुल 2177 और विदेशों में 470 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. कुल मिलाकर ये फिल्म 2647 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
#VeereDiWedding witnesses an UPWARD TREND on Day 2... Sun biz is expected to be in double digits too... Weekend should comfortably close at ₹ 35 cr+, as per trends... Fri 10.70 cr, Sat 12.25 cr. Total: ₹ 22.95 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 3, 2018
कमाई को लेकर एकता ने दिया ये बयान
फिल्म 'वीरे दी वेडिग' की सहनिर्माता एकता कपूर का कहना है कि फिल्मों का सफल होना जेंडर पर नहीं बल्कि मनोरंजन पर निर्भर होता है. एकता कपूर ने ट्वीट कर कहा कि फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़ रुपये की कमाई की है. उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म जेंडर पर आधारित नहीं बल्कि मनोरंजन के आधार पर सफल होती हैं. उन्होंने कहा, "पिक्चर सिर्फ तीन चीजों की वजह से चलती है एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट. रिया (कपूर) और रुचिका यह तुम्हारा है."
वीरे दी वेडिंग को शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए एबीपी न्यूज़ ने अपने रिव्यू में लिखा है, ''फिल्म आपको एक स्ट्रॉन्ग मैसेज देती है ये जिंदगी आपकी है और आपको इसे अपने बूते और अपनी शर्तों पर जीना है. इसके अलावा फिल्म में हर उस बोल्ड मुद्दे पर बात की गई है जो समाज में मौजूद तो है लेकिन कोई उसके बारे में न तो बात करता दिखता है और न ही उसे एक्सेप्ट करते हैं.'' फिल्म में करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया जैसे सितारे हैं.