नई दिल्ली: कल सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया हैं. इसमें चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है. ये फिल्म पहले से ही अपने कंटेंट को लेकर सुर्खियों में हैं. पहले दिन इस फिल्म को देखने बड़ी संख्या में लोग सिनेमाहॉल तक पहुंचे. इसी की नतीजा है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़ की कमाई की.


इस तरह ये फिल्म इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में पहले दिन कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. इस फिल्म ने अक्षय कुमार की 'पैडमैन' और अजय देवगन की 'रेड' को पछाड़ दिया है.




मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस फिल्म के आंकड़े जारी किए हैं और लिखा है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता थी. उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म वीकेंड में और अच्छी कमाई करेगी.

यहां आपको बताते हैं कि इस साल रिलीज फिल्मों में पहले दिन की कमाई के मामले में कौन सी फिल्म किस नंबर पर है.

1.  बागी 2- ₹ 25.10 करोड़

2. पद्मावत- ₹ 19 करोड़ (फिल्म का एक दिन पहले पेड प्रीव्यू भी हुआ था. उसे मिलाकर फिल्म ने 24 करोड़ कमाए थे.)

3. वीरे दी वेडिंग ₹ 10.70 करोड़

4. पैडमैन- ₹ 10.26 करोड़

5. रेड- ₹ 10.04 करोड़

(इसमें हॉलीवुड की फिल्मों को शामिल नहीं किया गया है.)

इस फिल्म को भारत में कुल 2177 और विदेशों में 470 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. कुल मिलाकर ये फिल्म 2647 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

वीरे दी वेडिंग को शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए एबीपी न्यूज़ ने अपने रिव्यू में लिखा है, ''फिल्म आपको एक स्ट्रॉन्ग मैसेज देती है ये जिंदगी आपकी है और आपको इसे अपने बूते और अपनी शर्तों पर जीना है. इसके अलावा फिल्म में हर उस बोल्ड मुद्दे पर बात की गई है जो समाज में मौजूद तो है लेकिन कोई उसके बारे में न तो बात करता दिखता है और न ही उसे एक्सेप्ट करते हैं.''