BOX OFFICE: 'वीरे...' गर्ल्स ने 6 दिन में बनाई हाफ सेंचुरी, कलेक्शन 50 करोड़ पार
वीरे दी वेडिंग ने रिलीज के मात्र 6 दिन बाद ही बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म की कमाई बंपर कमाई ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ने पहले ही दिन 10.70 करोड़ की धमाकेदार की कमाई के साथ पैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
नई दिल्ली: वीरे दी वेडिंग ने रिलीज के मात्र 6 दिन बाद ही बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म की कमाई बंपर कमाई ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ने पहले ही दिन 10.70 करोड़ की धमाकेदार की कमाई के साथ पैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. वहीं, पहले वीकएंड में 36.52 करोड़ की कमाई करते हुए इस साल के फर्स्ट वीकएंड कलेक्शन लीस्ट में पांचवे स्थान पर आ गई.
फिल्म की कलेक्शन को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा, 'वीरे दी वेडिंग' ने बनाई हाफ सेंचुरी. पहले 6 दिन में कमाए 52 करोड़ रुपए.
ये भी पढ़ें: स्वरा के मास्टरबेशन सीन पर सामने आया मां का बयान
Friday - 10.70 cr
Saturday - 12.25 cr
Sunday - 13.57 cr
Monday - 6.04 cr
Tuesday - 5.47
Wednesday - 4.87
Total - 52.90 cr
वहीं अगर इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड कमाई की बात करें तो ये हैं अब तक की टॉप 5 फिल्में. पहले वीकएंड में फिल्म पद्मावत ने पहले वीकएंड में सबसे ज्यादा 114 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म बागी 2 ने पहले वीकएंड में कुल 73 करोड़ की कमाई की. वहीं, 41 करोड़ की कमाई के साथ अजय देवगन की रेड तीसरे स्थान पर है. चौथे स्थान पर अक्षय - सोनम की 'पैडमैन 40.05 करोड़ की कमाई के साथ बनी हुई है. वहीं अब वीरे दी वेडिंग ने 36.52 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पांचवे स्थान पर है.
TOP 5 - 2018 Opening Weekend biz... 1. #Padmavaat ₹ 114 cr [extended weekend; select previews on Wed, released on Thu]... Hindi + Tamil + Telugu. 2. #Baaghi2 ₹ 73.10 cr 3. #Raid ₹ 41.01 cr 4. #PadMan ₹ 40.05 cr 5. #VeereDiWedding ₹ 36.52 cr India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 4, 2018
इस फिल्म के विषय को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. खासकर स्वरा भास्कर को फिल्म के एक सीन को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. उस सीन में स्वरा भास्कर मास्टरबेशन करती हुईं दिखाईं गई हैं. ट्रोल करने वालों को स्वरा ने आज करारा जवाब दिया है.
यहां पढ़ें- 'मास्टरबेशन' सीन को लेकर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, जवाब से कर दी सबकी बोलती बंद
इस फिल्म की कमाई से पूरी स्टारकास्ट बहुत खुश है. 'वीरे दी वेडिंग' को शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए एबीपी न्यूज़ ने अपने रिव्यू में लिखा है, ''फिल्म आपको एक स्ट्रॉन्ग मैसेज देती है ये जिंदगी आपकी है और आपको इसे अपने बूते और अपनी शर्तों पर जीना है. इसके अलावा फिल्म में हर उस बोल्ड मुद्दे पर बात की गई है जो समाज में मौजूद तो है लेकिन कोई उसके बारे में न तो बात करता दिखता है और न ही उसे एक्सेप्ट करते हैं.''