Veere di wedding के प्रमोशन के लिए करीना और सोनम ने कराया फोटोशूट, रेया भी आईं नजर
तस्वीर में सोनम और करीना के साथ रेया भी नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि फोटोशूट ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रमोशन को लेकर करवाया गया है.
![Veere di wedding के प्रमोशन के लिए करीना और सोनम ने कराया फोटोशूट, रेया भी आईं नजर Veere di wedding: kareena kapoor khan, sonam kapoor and rhea kapoor photoshoot together Veere di wedding के प्रमोशन के लिए करीना और सोनम ने कराया फोटोशूट, रेया भी आईं नजर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/27171857/kareena.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. ट्रेलर की हर ओर चर्चा हो रही है. करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया के बोल्ड डायलॉग्स भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. अब ट्रेलर के हिट होने के बाद फिल्म की अभिनेत्री सोनम कपूर और करीना कपूर ने ‘वीरे दी वेडिंग’ की प्रोड्यूसर और सोनम की बहन रेया कपूर के साथ एक फोटोशटू करवाया है.
तस्वीर में सोनम और करीना के साथ रेया भी नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि फोटोशूट ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रमोशन को लेकर करवाया गया है. तस्वीर में जहां सोनम गोल्डन रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं, वहीं करीना कपूर काले रंग के हॉट से गाउन में हैं. साथ ही दोनों के बीच में सोनम की बहन रेया नजर आ रही हैं.
बता दें कि दो दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है. ट्रेलर में कई एडल्ट डायलॉग्स हैं और गालियां भी. फिल्म में चार बिंदास दोस्तों दोस्तों की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में सुमित व्यास भी नजर आएंगे.
करीना कपूर इस फिल्म से बॉलीवुड में एक बार फिर वापसी कर रही हैं. बेटे तैमूर के जन्म के बाद करीना की ये पहली फिल्म है. बता दें कि ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सोनम कपूर से महिला प्रधान फिल्म का उनका अनुभव पूछा गया. इसपर उन्होंने कहा, "जिनके साथ मैंने काम किया है, उनमें मेरी पसंदीदा कलाकार करीना कपूर हैं. मैं आपको बता रही हूं कि अन्य महिलाओं के साथ काम करना सबसे आसान है."
बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन शशांक गोष ने किया है. ये 1 जून को बड़े परदे पर रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)