मुंबई: करीना कपूर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. हर जगह करीना वीरे की टीम के साथ फिल्म को प्रमोट करती नजर आ रही हैं. इस बीच प्रमोशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान से जुड़े एक वाकये का जिक्र करती नज़र आ रही हैं.


दरअसल हाल ही में करीना ने ‘वीरे दी वेडिंग’ के म्यूज़िक लॉन्च में एक ब्लैक रंग की ड्रेस पहनी थी जो सैफ को पसंद नहीं आई. इस वाकये का जिक्र करीना ने आर जे मलिश्का के शो में प्रमोशन के दौरान किया. करीना ने कहा जब मैं इवेंट के बाद वापस गई तो सैफ ने मुझे देखते ही कहा, तुमने ये क्या पहन रखा है. इस पर करीना ने सैफ को जवाब दिया ये काफी अच्छा है सभी इसकी तारीफ कर रहे हैं.


 





लेकिन सैफ, करीना की बात नहीं मानें. उन्होंने कहा कि तुम कोई नॉर्मल कपड़े नहीं पहन सकती, जाओ इसे बदलकर आओ, लेकिन करीना ने कहा कि क्यों? फिर करीना ने बताया की रात में उन्होंने जब सैफ को तस्वीर दिखाई तब उन्होंने कहा कि हां ये तो अच्छी है. अब करीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.


बता दें कि फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में करीना कपूर के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तल्सानिया और सुमित व्यास भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया है. ये फिल्म 1 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.


यहां देखें फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का हिट गाना...