मुंबई: गलतियां नहीं करोगे तो अपनी कहानी कैसे लिखोगे. कुछ ऐसी ही परिभाषा है फिल्म वीरे दी वेडिंग की'. फिल्म की कहानी है चार दोस्तों की है जिनके जीवन में रिश्तों की बहुत सी उलझने हैं और वो फिर गिरते संभलते गलतियां करते अपनी मंज़िल ढूंढने की कोशिश करते हैं. कालिंदी (करीना कपूर) जो रिश्ते में तो है मगर बंधन से डरती है. साक्षी (स्वरा भास्कर) तलाक से जूझ रही है. अवनि (सोनम कपूर) वकील हैं मगर जल्द शादी करना चाहती है और मीरा (शिखा तालसनिआ) शादीशुदा है और एक बच्चे की माँ है.
कहानी
करीना कपूर की शादी फाइनली उसी के साथ तय होती है जिसके साथ वह दो साल से रिलेशनशिप में रह रही थी. यही मौका होता है की ये चारों दोस्त अपने-अपने उतार चढ़ाव भरी ज़िंदगियों से वापस कुछ पलों के लिए साथ आते है और अपने पुराने दिनों को रिवाइंड करते हैं.
फिल्म में क्या है
- फिल्म में कॉमेडी का खूब तड़का है. डायलॉग्स अच्छे हैं. 'वीरे दे वेडिंग' देख कर 'दिल चाहता है' की याद आ जाती है मगर ऐसा भी लगता है कि इस फिल्म को और बेहतर किया जा सकता था.
- हमारे समाज में महिलाओं के इतने बोल्ड अंदाज़ को डाइजेस्ट करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अगर लड़के अपनी भावनाओं को स्वभाविक रूप से जाहिर कर सकते हैं तो लड़कियां क्यों नहीं. ये फिल्म इस रुढ़िवादी सोच को तोड़ने की एक हलकी-फुल्की कोशिश है.
- यहा दर्शक शायद यह महसूस करे कि महिला सशक्तिकरण या समानता दर्शाने की कोशिश में सेक्स, शराब, गाली गलौज और मौज मस्ती के परे भी तो कितनी चीज़े हैं जो इससे सशक्त बना सकती थी. यहा राइटर थोड़ा चूक जाते हैं.
एक्टिंग
- करीना कपूर शादी और एक बच्चे की मां बनने के बाद बड़े परदे पर नज़र आई हैं और उनकी खूबसूरती, सेक्सी अंदाज़ और अभिनय जबरदस्त है.
- सोनम कपूर आहूजा ने संभाला है स्टाइल और फैशन का डिपार्टमेंट और साथ में अवनि के किरदार को भी बखूबी निभाया है.
- स्वरा भास्कर बेहद बोल्ड अंदाज़ में हैं और एवरेज हैं.
- शिखा सहज हैं और प्यारी लगी हैं.
फिल्म को शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है. अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर और एकता कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया है. 'वीरे दी वेडिंग' युवा पीढ़ी को खूब पसंद आएगी.