नई दिल्ली: 'वीरे दी वेडिंग' निर्माता रिया कपूर ने सेंसर बोर्ड के साथ अब तक किसी भी तरह समस्या से इंकार किया है. हालांकि, 1 जून को रिलीज होने वाली फिल्म के लिए कोई प्रमाण पत्र हासिल नहीं हुआ है. फिल्म की पूरी टीम के साथ मंगलवार को म्यूजिक लॉन्च पर पहुंची, रिया ने उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि फिल्म में अपशब्द और इसकी भाषा के कारण इसे 'ए' प्रमाण पत्र दिया गया है.


उन्होंने कहा, "अब तक हमें सेंसर बोर्ड से कोई समस्या नहीं है. मैं इस बारे में बात करना नहीं चाहती क्योंकि हमें अभी भी हमारे हाथों में सेंसर (प्रमाण पत्र) नहीं मिला है. एक बार हमें यह मिल जाए, हम उचित प्रेस विज्ञप्ति जारी करेंगे."


इस दौरान एकता कपूर ने कहा , ‘‘ सेंसर बोर्ड ने हमें किसी तरह से परेशान नहीं किया. मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती , हमें अभी सेंसर बोर्ड का प्रमाण पत्र नहीं मिला है.’’  सेंसर प्रमाण पत्र पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा , ‘‘ रिआ (सह - निर्माता) और मेरे पिता सेंसर बोर्ड के पास प्रमाण पत्र के लिए गए थे और अगर वे दोनों इकट्ठे जा सकते हैं तो इसका मतलब फिल्म में कोई शर्मनाक बात नहीं है। ’’


कपूर ने कहा कि उनके पिता दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने फिल्म सेंसर बोर्ड में पेश करने के लिए उनका साथ दिया. उन्होंने कहा, "मैं आपको बता दूं, अगर हम ऐसी फिल्म बना रहे हैं, जिसके लिए मेरे पिता साथ आ सकते हैं, तो स्पष्ट रूप से महिलाओं को फिल्म के लिए शर्मिदा नहीं होना चाहिए." शशांक घोष द्वारा निर्देशित, फिल्म में करीना कपूर खान, सोनम कपूर और शिखा तलसानिया जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं.



बोल्ड डायलॉग्स से भरा है ट्रेलर


फिल्म के ट्रेलर में करीना, सोनम और स्वरा सहित शिखा सभी बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. फिल्म की कहानी 4 लड़कियों और उनकी दोस्ती के इर्दगिर्द घुमती है.फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है. फिल्म में चार ऐसी इंडिपेंडेंट लड़कियों की कहानी दिखाई गई है जो अपने टर्म्स पर जिंदगी जीना चाहती हैं.


उनकी आजादी औऱ जिंदगी में शादी किस तरह से उनकी लाइफ को प्रभावित करती है. हालांकि क्लियर तौर पर नहीं दर्शाया गया है लेकिन ट्रेलर देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि फिल्म में करीना कपूर खान वीरे के किरदार में हैं जिसकी शादी के आप-पास ही फिल्म की कहानी घूमती है.