नई दिल्ली: सोनम कपूर आहूजा और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म वीरे दी वेडिंग कल यानी 1 जून को रिलीज हो रही है. लेकिन अब ये फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो पाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इंकार करते हुए प्रतिबंध लगा दिया. पाकिस्तान के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने ‘‘ अश्लील भाषा ’’ का हवाला देते हुए प्रतिबंधित कर दिया.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस फिल्म को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है जबकि फिल्म के वितरकों ने भी पाकिस्तान में इस फिल्म को रिलीज करने संबंधी अपने आवेदन को वापस ले लिया.




भारत में मिला 'A' सर्टिफिकेट

फिल्म में सोनम, करीना और स्वरा के बोल्ड डायलॉग्स से लेकर सेक्सी अवतार टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. इसी बोल्डनेस के चलते फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टीफिकेट दिया है. हालांकि सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट को लेकर रिया ने बात करते हुए कहा था कि उनके पिता दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने फिल्म सेंसर बोर्ड में पेश करने के लिए उनका साथ दिया. उन्होंने कहा, "मैं आपको बता दूं, अगर हम ऐसी फिल्म बना रहे हैं, जिसके लिए मेरे पिता साथ आ सकते हैं, तो स्पष्ट रूप से महिलाओं को फिल्म के लिए शर्मिदा नहीं होना चाहिए."

बता दें इस फिल्म को शशांक घोष ने निर्देशित किया है और एकता कपूर तथा रिया कपूर इसके निर्माता हैं. फिल्म में करीना कपूर खान, सोनम कपूर और शिखा तलसानिया जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं.