पीएम मोदी ने पत्र लिखकर वीरू देवगन के निधन पर जताया दुख, बेटे अजय ने कहा- शुक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस पत्र को अजय देवगन ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को इस पत्र के लिए अपनी मां और पूरे परिवार की ओर से शुक्रिया भी कहा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के पिता और अपने ज़माने के मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने वीरू देवगन की पत्नी वीना देवगन के नाम एक आधिकारिक पत्र भेजकर अपनी संवेदना प्रकट की है.
प्रधानमंत्री मोदी के इस पत्र को अजय देवगन ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को इस पत्र के लिए अपनी मां और पूरे परिवार की ओर से शुक्रिया भी कहा है.
28 मई को लिखे इस पत्र में पीएम मोदी ने कहा, "हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन काम के लिए पहचाने जाने वाले श्री वीरू देवगन के निधन से बेहद दुखी हूं. इंडस्ट्री का ये बड़ा नुकसान है."
My Mother & entire Devgan family are deeply touched & humbled in silence by this thoughtful gesture from our Honourable Prime Minister @narendramodi. Thank you Sir. ???? pic.twitter.com/sJzFRzvMZb
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 2, 2019
आपको बता दें कि वीरू देवगन 27 मई को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. उनके निधन के बाद अजय के घर पर सिनेमाई सितारों का तांता लग गया था. तमाम बड़े सितारे अजय देवगन के दुख में शरीक होने पहुंचे थे.
85 साल के वीरू देवगन को सीने में तकलीफ और सांस लेने में दिक्कत के चलते सैंटाक्रूज के सूर्या हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां उन्होंने अपनी अंतिस सांस ली. फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ और ‘मिस्टर नटवरलाल’ जैसी फिल्मों में ऐक्शन दृश्यों का निर्देशन करने के लिए मशहूर वीरू देवगन अमृतसर के रहने वाले थे.
वीरू देवगन ने 80 से अधिक फिल्मों में काम किया. साथ ही दिलीप कुमार, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, राजेश खन्ना और जीतेंद्र जैसे अभिनेताओं के लिए स्टंट भी किया.
ये भी पढ़ें:
'भारत' में सलमान खान के साथ नजर आएंगी कैटरीना कैफ, कहा- सलमान एक अच्छे सलाहकार हैं
IN PICS: लेट नाइट सुहाना और आर्यन के साथ पार्टी करती दिखीं अनन्या, साथ में नजर आया ये मिस्ट्री बॉय
'काबिल' के प्रमोशन के लिए चीन पहुंचे ऋतिक ने की जैकी चैन से मुलाकात, देखें तस्वीरें
Me Too: विकास बहल को इंटरनल जांच कमेटी ने दी क्लीन चिट, 'सुपर 30' में होगी वापसी?
अमिताभ बच्चन ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, एक साथ नजर आई बच्चन परिवार की तीन पीढ़ी