ससुर वीरू देवगन के अंतिम संस्कार के वक्त फूट-फूट कर रो पड़ीं काजोल, ऐश्वर्या राय ने कराया चुप
आज जब अंतिम संस्कार के लिए वीरू देवगन को ले जाया जा रहा था उस दौरान काजोल फूट-फूट कर रो पड़ीं.
मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने स्टंट डायरेक्टर वीरू देवगन का आज निधन हो गया. उनकी उम्र 85 साल थी. वीरू देवगन लंबे समय से काफी बीमार चल रहे थे. आज उनके बेटे और अभिनेता अजय देवगन ने उन्हें मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार किया.
आज जब अंतिम संस्कार के लिए वीरू देवगन को ले जाया जा रहा था उस दौरान काजोल फूट-फूट कर रो पड़ीं.
यहां आपको बता दें कि अजय देवगन का पूरा परिवार मुंबई में एक साथ ही रहता है. उनकी पत्नी और अभिनेत्री काजोल ही वीरू देवगन की देखभाल करती थीं. काजोल काफी समय से फिल्मों से दूर हैं और अपने सास-ससुर के साथ ही रहती हैं.
ये तस्वीरें उसी वक्त की हैं जब काजोल खुद को रोक नहीं पाईं और फूट कर रो पड़ीं. वहीं साथ में खड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाथ पकड़कर उन्हें चुप कराया और ढाढस बधाया.
आपको बता दें कि तबियत ज्यादा खराब होने के बाद आज सुबह वीरु देवगन को मुंबई के सुर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया.
इसके बाद से लगातार बॉलीवुड के दिग्गज सितारे अजय देवगन के घर पहुंचे और वीरू देवगन के अंतिम दर्शन किए. शाहरुख खान, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, सनी देओल, बॉबी देओल सहित बॉलीवुड के बड़े सितारे अजय देवगन के घर के बाहर स्पॉट हुए.
ऐश्वर्या राय भी पति अभिषेक बच्चन के साथ अजय देवगन के घर पहुंचीं और काजोल को ढाढस बधाती दिखीं.
इसके अलावा बॉलीवुड के वो तमाम दिग्गज भी पहुंचे जो स्टंट के फील्ड से ताल्लुक रखते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि वीरू देवगन ने करीब 80 से ज्यादा फिल्मों में स्टंट सीन डायरेक्ट किया है. उन्होंने फिल्म 'अनीता' से बतौर स्टंटमैन बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वीरू देवगन एक्टर भी थे. उन्होंने तीन फिल्मों में बतौर अभिनेता भी काम किया था.
आज उनके निधन से बॉलीवुड में सन्नाटा पसरा हुआ है.