Manushi Chhillar Non-Veg: एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में सक्सेस पाने के लिए अभी स्ट्रगल कर रही हैं. उनकी फिल्में सम्राट पृथ्वीराज, ऑपरेशन वैलेंटाइन और द ग्रेट इंडियन फैमिली फ्लॉप रही हैं. पिछली बार वो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आईं. ये फिल्म भी प्लॉप रही थी. हालांकि, इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी. फिल्म के लिए उन्होंने वेजिटेरियन होते हुए भी नॉनवेज खाना शुरू किया था. खुद मानुषी ने इसका खुलासा किया है.
मानुषी को खाना पड़ा नॉनवेज
जूम से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से अपनी पूरी लाइफ वेजिटेरियन थी. मुझे लगता था कि मैं कभी भी मीट नहीं खा सकती थी क्योंकि मैंने अपनी लाइफ में कभी मीट नहीं खाया था. और फिर बड़े मियां छोटे मियां आई... मैं किसी दूसरी फिल्म के लिए शूट कर रही थी और उस वक्त मुझे कोविड हो गया था. मैं बहुत डर गई थी. क्योंकि मैं वजन कम नहीं करना चाहती थी. मुझे मसल्स बिल्ड करने थे. मेरे पापा जो कि डॉक्टर हैं उन्होंने मुझे मीट खाने के लिए सजेस्ट किया.'
आगे मानुषी ने कहा, 'मैंने उन्हें कहा कि कुछ ऐसा बनाएं जो चिकन की तरह न लगे. वो टेबल पर बैठते थे और मुझे देखते थे और मुझे मेरा पूरा खाना खत्म करने के लिए फोर्स करते थे. हमने जॉर्डन, स्कॉटलैंड और लंदन जैसी जगहों पर शूट किया. स्कॉटलैंड में ज्यादा वेजिटेरियन ऑप्शन नहीं थे तो मीट प्रोटीन का आसान ऑप्शन था. '
अब मानुषी को फिल्म तेहरान में देखा जाएगा. फिल्म की शूटिंग जारी है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम और नीरू बाजवा जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. ये फिल्म मानुषी के करियर के लिए काफी जरुरी है. क्योंकि अभी तक मानुषी ने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है.
ये भी पढ़ें- Salman Khan के सामने क्यों रो पड़े जीजा Aayush Sharma ? पैसे उड़ाने के लिए माफी भी मांगी, सालों बाद खुद बताया सच