प्रेस रिलीज की जानकारी मिलते ही केआरके के घर पहुंची पुलिस
कमल राशिद खान की प्रेस रिलीज जिसमें उन्होंने सुसाइड करने की बात कही थी, उसकी जानकारी मिलते ही वर्सोवा इलाके की पुलिस उनके बंगले पर पहुंच गई है.
मुंबई: फिल्म क्रिटिक केआके ने हाल ही में एक प्रेस रिलीज जारी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि 15 दिनों के भीतर उनका ट्विटर अकाउंट चालू नहीं किया गया तो वो सुसाइड कर लेंगे. इसकी जानकारी मिलते ही वर्सोवा इलाके की पुलिस उनके बंगले पर पहुंच गई है.
इस बात की जानकारी केआके बॉक्स ऑफिस अकाउंट से ट्वीट के जरिए दी गई है. कुछ ही देर पहले ट्वीट कर बताया गया है कि पुलिस उनके बंगले पर पहुंच गई है ताकि वो होने वाली किसी दुर्घटना को रोक लें.
According to our sources-Versova Area police has just reached to KRK Bungalow because they got call that KRK is going to commit suicide today.
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) November 3, 2017
आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान और जायरा वसीम की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' को रिलीज से पहले केआके ने देखा और हमेशा की तरह रीव्यू ट्वीट के जरिए दिए. इसी के दौरान उन्होंने फिल्म के क्लाइमेक्स को रिवील कर डाला जिसके चलते उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था.
वो अपने इसी अकाउंट को दोबारा शुरू कराने की मांग कर रहे है. जिसके लिए उन्होंने प्रेस रिलीज जारी कर आत्महत्या करने की धमकी दी है. हालांकि अभी तक उनकी ये मांग पूरी नहीं की गई है.