मुंबई : लंबी बीमारी के बाद अभिनेता अमृत पाल का उनके आवास पर निधन हो गया. वे 76 साल के थे. अमृत पाल बीते जमाने के दिग्गज विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती और अनिल कपूर जैसे तमाम अभिनेताओं के साथ काम कर चुके थे. ज्यादातर फिल्मों में वे विलेन के किरदार में नजर आए.



बता दें कि अमृत पाल लंबे समय से लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से जूझ रहे थे. कुछ दिन पहले ही उन्हें हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में उन्हें घर ले आया गया. अमृत पाल की बेटी गीता ने न्यूज़ एजेंसी PTI को बताया कि उनके पिता का निधन कल मलाद स्थित आवास पर 5 बजे शाम को हुआ.

अमृत पाल ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत जीतेंद्र-श्रीदेवी की फिल्म 'जाल' से की थी. इस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था. राजीव मेहरा की फिल्म 'प्यार के दो पल' में अमृत पाल मिथुन चक्रवर्ती और पूनम ढिल्लों के साथ यादगार भूमिका में दिखे थे.

पाल की फैमिली में दो बेटियां, एक बेटा और उनके बच्चे हैं.