नई दिल्ली: अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कहा गया है कि विवादित 2.77 एकड़ जमीन मंदिर के लिए दिया जाए और पांच एकड़ जमीन अयोध्या में ही मुसलमानों को मस्जिद के लिए आबंटित किया जाए. मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मिलजुली प्रतिक्रिया दी है. इस बीच मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने मस्जिद को मिली 5 एकड़ जमीन पर हॉस्पिटल बनाने की सलाह दी है.
जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, ''यह वास्तव में अच्छा होगा कि जिन्हें पांच एकड़ जमीन मुआवजे के स्वरूप मिला है वहां पर एक बड़ा चैरिटेबल हॉस्पिटल बना दिया जाएगा जो सभी समुदायों के लोगों द्वारा प्रायोजित और समर्थित हो.''
वहीं प्रसिद्ध पटकथा लेखक सलीम खान ने कहा कि न्यायालय की ओर से मुस्लिम समुदाय को दी गई पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद के बजाय स्कूल या अस्पताल का निर्माण किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें नमाज अदा करनी होती है लेकिन यह कहीं भी की जा सकती है. यात्रा के दौरान रेलगाड़ी और विमान में नमाज पढ़ी जा सकती है. महत्वपूर्ण यह है कि जगह साफ हो. हमें इसके लिए मस्जिद की जरूरत नहीं है. आज प्राथमिकता स्कूल, कॉलेज, अस्पताल है और हमें उसपर गौर करना चाहिए.’’
सलीम खान ने कहा, ‘‘हमें उस पांच एकड़ जमीन पर स्कूल, अस्पताल और कॉलेज का निर्माण करना चाहिए. हमारे बड़े नेता शिक्षण संस्थाओं से आएंगे. यहां तक की पवित्र कुरान के पहले अध्याय में शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया है.’’
अयोध्या फैसला: 5 एकड़ जमीन लेने पर 26 नवंबर को बैठक में फैसला करेगा सुन्नी वक्फ बोर्ड
अयोध्या फैसला : NSA डोभाल ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक, बाबा रामदेव और कल्बे जव्वाद रहे मौजूद