नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता ओम पुरी नहीं रहे. शुक्रवार सुबह अपने घर में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वह 66 साल के थे. उनके एक पारिवारिक मित्र ने अभिनेता के निधन की पुष्टि की. वह हिन्दी सिने जगत के साथ-साथ कई हॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रहे. उनकी गिनती समानांतर सिनेमा के प्रमुख कलाकारों में की जाती है. कई फिल्मी पुरस्कार हासिल कर चुके ओमपुरी को 'आरोहण' और 'अर्ध सत्य' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है.
ओम पुरी ऐसे कलाकार थे जिन्होंने पर्दे पर हर रंग को उतारा. ओम पुरी ने गंभीर से लेकर कॉमेडी भूमिका ओम में भी अपना लोहा मनवाया. ओम पुरी को पद्म श्री से भी नवाजा जा चुका है. इस खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में है. बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद ने एबीपी न्यूज़ से कहा है कि ये खबर सुनकर वो सुन्न हो गए हैं. अभिनेता अनुपम खेर ने भी ट्वीट करके इस पर दुख जताया है. अनुपम खेर ने लिखा है कि वो ओमपुरी को पिछले 43 साल से जानते थे.
मधुर भंडारकर ने कहा है कि 'यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा हुआ है. उन्होंने इंटरनेशनल लेवल अपना अपने अभिनय का कमाल दिखाया है. मुझे ये खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है.'
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'द जंगल बुक' में ओम पुरी ने बघीरा को अपनी दमदार आवाज दी थी जिसे काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा पिछले साल ओम पुरी फिल्म 'एक्टर इन लॉ' में नजर आए थे. नबील कुरैशी निर्देशित उनकी ये उर्दू फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हुई थी.
सन 1993 में ओम पुरी की शादी नंदिता पुरी से हुई थी लेकिन 2013 में ये दोनों अलग हो गए थे. ओम पुरी का एक बेटा है जिसका नाम इशान है.
ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 में हरियाणा के अम्बाला शहर में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने ननिहाल पंजाब के पटियाला से पूरी की. 1976 में पुणे फिल्म संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ओमपुरी ने लगभग डेढ़ वर्ष तक एक स्टूडियो में अभिनय की शिक्षा दी. बाद में ओमपुरी ने अपने निजी थिएटर ग्रुप 'मजमा' की स्थापना की.
ओम पुरी ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म 'घासीराम कोतवाल' से की थी. वर्ष 1980 में रिलीज फिल्म "आक्रोश" ओम पुरी के सिने करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई. 'अर्द्ध सत्य', 'जाने भी दो यारों', 'नसूर', 'मेरे बाप पहले आप', 'देहली 6', 'मालामाल वीकली', 'डॉन', 'रंग दे बसंती', 'दीवाने हुए पागल', 'क्यूँ ! हो गया ना', 'काश आप हमारे होते' और 'प्यार दीवाना होता है' जैसी 300 से ज्यादा फिल्मों में नज़र आ चुके हैं.
ओम पुरी सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' में भी नज़र आने वाले थे. पिछले साल जुलाई में ओम पुरी एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए थे. यहां देखिए वो पूरा एपिसोड-
यह भी पढ़ें-
महेश भट्ट ने ओम पुरी के निधन पर कहा- तुम्हारे साथ मेरी जिंदगी का भी एक हिस्सा चला गया
नहीं रहे मशहूर अभिनेता ओम पुरी, आज सुबह दिल कौ दौरा पड़ने से हुआ निधन
ओम पुरी के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया
ओम पुरी के निधन पर कबीर खान- कुछ दिनों पहले तक 'ट्यूबलाइट' के सेट पर आप हंसा करते थे!
जानें- ओमपुरी के निधन पर करन जौहर से लेकर अनुपम खेर ने तक किसने क्या कहा