नहीं रहे शोले के 'कालिया', 78 साल की उम्र में वीजू खोटे का किडनी फेल हो जाने से निधन
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता वीजू खोटे 78 साल की उम्र में सोमवार को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है. वीजू लंबे समय ले बीमार चल रहे थे और लगातार उनका इलाज चल रहा था.
![नहीं रहे शोले के 'कालिया', 78 साल की उम्र में वीजू खोटे का किडनी फेल हो जाने से निधन Veteran actor Viju Khote dies at 78 in Mumbai hospital best known as Kalia from Sholay नहीं रहे शोले के 'कालिया', 78 साल की उम्र में वीजू खोटे का किडनी फेल हो जाने से निधन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/30093004/pjimage-51.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: 1975 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'शोले'में बेहद यादगार 'कालिया' का किरदार निभाने वाले जाने-माने अभिनेता वीजू खोटे का आज मुंबई स्थित उनके घर में लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया. वो 78 साल के थे.
वीजू खोटे की भांजी व जाने-मानी टीवी अभिनेत्री भावना बलसावर ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया, "खराब तबीयत के चलते उन्हें कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बेहतर महसूस होने पर उन्होंने घर लाया गया था, मगर आज सुबह 6.55 मिनट पर घर पर किडनी फेल हो जाने के चलते उनका निधन हो गया."
बता दें कि वीजू खोटे का अंतिम संस्कार आज दक्षिण मुम्बई के चंदनवाड़ी श्मशान गृह में सुबह 11.30 बजे किया जाएगा.
आपको बता दें कि वीजू खोटे ने 300 से अधिक हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा, उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया. उनकी छवि एक कॉमेडी अभिनेता के तौर पर बनी थी. एक हीरो के तौर पर एक्टिंग की शुरुआत करनेवाले वीजू खोटे को अनेकों फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करने करने का मौका मिला, जिनमें से एक और फिल्म 'अंदाज अंदाज अपना अपना' के रॉबर्ट नामक लोकप्रिय किरदार का भी शुमार है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)