नहीं रहे मशहूर एक्टर विनोद खन्ना, 70 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना का निधन हो गया है. विनोद खन्ना बीते काफी दिनों से बीमार थे. उन्होंने अपनी आखिरी सांस 70 साल की उम्र में ली. अभिनेता आखिरी बार फिल्म 'एक थी रानी' में नज़र आए थे. इसके पहले विनोद खन्ना 2015 में शाहरूख खान अभिनीत फिल्म ‘दिलवाले’ में भी दिखे थे.
विनोद खन्ना के पार्थिव शरीर को घर लाया जा रहा है. शाम 4:30 बजे वर्ली में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
विनोद खन्ना ने मुंबई के अस्पताल हरकिशन दास हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली. बीते काफी दिनों से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन सेहत बिगड़ गई और इस तरह आज उनका निधन हो गया. दिग्गज अभिनेता गुरदासपुर से सांसद थे. उनके निधन के साथ ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है.
उनकी एक तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हो रही थी जिसमें ये अभिनेता काफी कमजोर नजर आ रहे थे.
बता दें कि विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर,1946 को पेशावर में हुआ था. विनोद खन्ना की पहली फिल्म ‘मन का मीत’ थी जिसमें वो विलेन के किरदार में थे. शुरुआत में उन्हें खलनायक के रूप में पहचान मिली लेकिन फिल्म ‘मेरा गांव मेरा देश’ से ये अभिनेता स्टार बने. इस अभिनेता ने 141 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.
ये खबर सुनने के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर उनके फैंस और बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट तक दिग्गज हस्तियां दुख व्यक्त कर ही हैं. एबीपी न्यूज़ से अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा कि उऩके यकीन नहीं हो रहा है कि विनोद खन्ना का निधन हो गया है. धर्मेंद ने कहा, 'उनकी कमी हमेशा महसूस होगी.'
यहां देखिए इस अभिनेता के निधन की खबर सुनकर किस हस्ती ने क्या लिखा है-
- अनुपम खेर ने ट्विटर पर विनोद खन्ना की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘विनोद खन्ना को मैं लार्जर दैन लाइफ परफॉर्मेंस और उनके शालीन स्वभाव के लिए हमेशा याद रखूंगा. उनके जैसे बस कुछ ही लोग हैं. ऑन स्क्रीन हो या ऑफ स्क्रीन आपका व्यक्तित्व शानदार था.’
- अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘विनोद खन्ना सर के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. यह सच में एक युग का अंत है. उनके परिवार को भगवान इस दुख को सहने की शक्ति दे.’
Heartfelt condolences on the passing away of one of the most charismatic actors #VinodKhanna ji. Om Shanti !
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 27, 2017
RIP dear vinod khanna sahab..will always be the role model hero any actor wants to be..god bless pic.twitter.com/AglxswLSy9
— GANESH HEGDE (@GANESHHEGDE) April 27, 2017
यह भी पढ़ें:- ...जब विनोद खन्ना करियर के शिखर पर थे, तब आध्यात्म से ऐसे जुड़े कि माली बन गए नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना, जानें उनके बारे में 10 बड़ी बातें... तस्वीरों में देखे दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना के अब तक के सफर की एक झलक करियर के उफान पर छोड़ी थी इंडस्ट्री, ओशो से संन्यास लेकर बने थे स्वामी 'विनोद भारती'...Condolences on the passing of the legendary actor Vinod Khanna. May his soul rest in peace.
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) April 27, 2017