Video: 'कोई शहरी बाबू' पर जमकर थिरकीं Mumtaaz और आशा भोसले, लोगों ने कहा- 'ओल्ड इज गोल्ड'
वेटेरन एक्ट्रेस मुमताज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस आशा भोसले संग अपनी फिल्म 'लोफर' के मशहूर गाने 'कोई शहरी बाबू' पर जमकर थिरकतीं हुईं नजर आ रही हैं.
Mumtaz Dances With Asha Bhosle: हिंदी सिनेमा की दो दिग्गज कलाकार मुमताज और आशा भोसले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बना हुआ है. इस वायरल वीडियो में वेटेरन एक्ट्रेस मुमताज और आशा भोसले एक छत के नीचे 70 के दशक का सुपरहिट गाना 'कोई शहरी बाबू' पर जमकर थिरकती हुईं नजर आ रही हैं.
कोई शहरी बाबू' पर जमकर थिरकीं मुमताज और आशा भोसले
इस वीडियो को बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस के एक फैन पेज ने शेयर किया है. वीडियो में मुमताज अपनी फिल्म 'लोफर' के मशहूर गाने 'कोई शहरी बाबू' पर काफी ग्रेसफुली डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं इस दौरान वह आशा ताई को भी डांस स्टेप्स सीखाती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
मुमताज के एक्सप्रेशन पर फिदा हुए फैंस
यूजर्स कमेंट में मुमताज के एक्सप्रेशन की खूब तारीफ कर रहे हैं. 76 साल की उम्र में भी मुमताज ने अपनी अदाओं से एक बार फिर फैंस को अपना दिवाना बना दिया. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. वीडियो पर किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'मुमताज आज भी बहुत सुंदर हैं.' तो किसी अन्य यूजर ने कहा कि .लेजेंड लोगों की यही खासियत होती है कि बेतरीन एक्सप्रेशन के साथ डांस करते हैं.
लोगों ने कहा- 'ओल्ड इज गोल्ड'
वहीं एक ही फ्रेम में इन दोनों दिग्गज कलाकारों को एक साथ देख फैंस खुशी से झूम उठे है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि 'ओल्ड इज गोल्ड.' फैंस इस खूबसूरत वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. बता दें कि इस दौरान मुमताज ट्रेडिशनल सूट में नजर आईं तो वहीं आशा भोसले क्रीम कलर की साड़ी में दिखीं.