Saira Banu shares Emotional Post: हिंदी सिनेमा के दिग्गज दिलीप कुमार का निधन तीन साल पहले हुआ था. दिलीब साहब लंबे समय से बीमार थे. जब उनका निधन हुआ तो बहुत से फैंस को झटका लगा. दिलीप कुमार ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीता और आज भी फिल्मों के जरिए वो लोगों के दिलों में जिंदा हैं. दिलीप कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी वाइफ सायरा बानो ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.


सायरा बानो ने अपने इमोशनल पोस्ट को दिलीप कुमार के लिए लिखा है. सायरा ने इसमें अपने अकेलेपन से जूझने वाली दिल की बात लिखी है. सायरा बानो इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और हर मौके पर दिलीप कुमार की यादों को शेयर करती हैं.


दिली कुमार के लिए सायरा बानो का इमोशनल पोस्ट


सायरा बानो ने एक लंबा पोस्ट शेयर किया है और दिलीप कुमार के बारे में कुछ बातें लिखी हैं. उन्होंने लिखा, 'मैं अपना प्यार इस नोट के जरिए लिख रही हूं. उन सभी शुभचिंतकों, करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों को थैंक्यू कहती हूं जिन्होंने मुश्किलों के दिनों में प्यारे से मैसेज भेजे. ये सब मुझे ताकत देते हैं हर बुरे दौर से निकलने की और दिलीप साहब के लिए आज भी प्यार देखकर मैं शुक्रगुजार हो गई हूं. दिलीप साहब ने आने वाली 6 जनरेशन को इंस्पायर किया है जो एक बड़ी बात है.'






सायरा बानो ने उस लंबे पोस्ट में बताया है कि दिलीप कुमार कैसे इंसान थे. उनकी दोस्ती बड़े से बड़े लोगों से भी रही है और आम लोगों से भी रही है. हर किसी से वो एक भाव ही रहते थे. सायरा बानो ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें एक हैंड रिटेन नोट भी है. उसमें लिखा है, 'डियर यूसुफ जान, कुछ भी हो, हम फिर भी हाथ में हाथ डालकर साथ में चलेंगे. सोच में हम साथ रहेंगे और जब तक समय का अस्तित्व है तब तक हम साथ चलेंगे.'


सायरा बानो ने आगे लिखा, 'मेरे दिन अनंत काल की तरफ खिंच रहे हैं और हर पल इस बात का गवाह है. मैं अक्सर उस प्यार और जीवन के बारे में सोचती हूं जो हमने साथ में बिताए क्योंकि ये अभी भी हम दोनों को पूरा करता है. मैं 'अल्लाह' का शुक्र अदा करती हूं कि उन्होंने मुझे इस जीवन में आपका होने का सौभाग्य दिया और उनकी दया हमेशा मुझपर रही. इंशा अल्लाह मैं हमेशा और हमेशा सिर्फ आपकी रहूंगी. लव सायरा बानो खान.'






कौन थे युसुफ खान?


11 दिसंबर 1922 को युसुफ खान का जन्म हुआ था जिन्हें हम सभी दिलीप कुमार के नाम से जानते हैं.  दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा को लगभग 55 साल दिए और एक से बढ़कर एक फिल्मों का सिनेमा प्रेमियों को तोहफा दिया. दिलीप कुमार दिग्गज अभिनेता थे जिनका निधन 7 जुलाई 2021 को 98 वर्ष की उम्र में हो गया था. दिलीप कुमार ने लगभग 22 साल छोटी सायरा बानो से निकाह किया था और उन्हें अपनी कोई संतान नहीं थी.


यह भी पढ़ें: समाज का आईना दिखाती फिल्में पसंद हैं? तो फटाफट ओटीटी पर निपटा लें, छुट्टी बन जाएगी जबरदस्त