नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी का दुबई में दिला का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वो वहां एक फैमिली मैरेज अटेंड करने गई थीं. अचानक से आई इस ख़बर ने सबको सकते में डाल दिया है. आमो-खास इसपर एक जैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी के लिए इस बेहद दुखद ख़बर पर यकीन करना आसान नहीं है. पहले तो सबने यही कामना की कि ये ख़बर झूठी निकले, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि यही सच्चाई है. श्रीदेवी अब नहीं रहीं.


बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ को जैसे ही ये खबर मिली उन्होंने इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी-


सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इससे जुड़ी प्रतिक्रिया जैसे एक ट्वीट में लिखा- न जाने क्यूँ , एक अजीब सी घबराहट हो रही है !!



दिग्गज अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने लिखा- मेरे पास शब्द नहीं हैं. जिन्हें उनसे प्यार था उनके लिए मैं शोक प्रकट करती हूं. ये एक काला दिन है. RIP


 




शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने लिखा- इस ख़बर को सुनकर मेरा दिल बैठ गया. वो एक बेहद अच्छी इंसान थीं. मैं स्तब्ध हूं. ये बिल्कुल भी सही नहीं. भगवान परिवार को इसे बर्दाश्त करने की शक्ति दे.



बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस ने लिखा- एक सितारा नहीं रहा. वो इतनी जल्दी चली गईं. वो बहुत ही ज़्यादा जल्दी हमें छोड़ गईं.



बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा- ये सुनकर सच में स्तब्ध और विचलित हूं कि श्रीदेवी मैम अब नहीं रहीं.



दिग्गज अदाकार सुष्मिता सेन ने ट्विट कर लिखा- तुरंत ख़बर मिली की जोर का दिल का दौरा पड़ने के बाद श्रीदेवी मैम नहीं रहीं. मैं सदमे में हूं...मैं अपने आंसू नहीं रोक पा रही हूं.



जानी-मानी अदाकारा निमरत कौर लिखती हैं- श्रीदेवी के गुज़रने ख़बर सुनकर मैं बुरी तरह से सदमे में हूं. ये बेहद डरावना समय है.



वहीं अदाकार रितेश देशमुख ने लिखा है- भयावह, ये बेहद भयावह ख़बर...मैं इतने सदमे में हूं कि मेरे पास शब्द नहीं है. श्रीदेवी जी नहीं रहीं.



प्रतिक्रियाओं में आप साफ देख सकते हैं कि ये खबर सुनकर पूरा बॉलीवुड सदमे में है. संजय कपूर ने एबीपी न्यूज़ से इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि वो दुबई से शादी अटेंड करके मुंबई वापस आ चुके थे लेकिन ये खबर मिलते ही वो फिर दुबई रवाना हो गए हैं. आपको बता दें कि पिछले साल श्रीदेवी फिल्म मॉम में नज़र आईं थीं. ये श्रीदेवी की 300वीं फिल्म थीं.