Veteran Actress Sulochna Died: 40 से 50 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री रहीं सुलोचना का आज 4 जून को निधन हो गया. अदाकारा लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं. हाल ही में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. बताया गया था कि एक्ट्रेस को सांस की दिक्कत थी. सांस लेने में परेशानी और उम्र से संबंधित बीमारियों के चलते उनकी अक्सर तबीयत खराब रहती थी.


पहले भी ऐसे ही हुई थी तबीयत खराब


कुछ महीनों पहले भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उनकी अस्पताल से छुट्टी भी कर दी गई थी. अब एक बार फिर से उनकी अचानक तबीयत खराब हुई तो सुलोचना को मुंबई के सुश्रृषा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहीं इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.


कल किया जाएगा अंतिम संस्कार


सुलोचना‌ की बेटी कांचन घाणेकर ने एबीपी न्यूज़ को फोन पर‌ इस बारे में सूचित किया और खबर की पुष्टि की. कल प्रभादेवी स्थित उनके घर पर अंतिम दर्शनों के लिए दिग्गज अदाकारा सुलोचना का पार्थिव शरीर रखा जाएगा. फिर शिवाजी पार्क स्थित श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.


एक्ट्रेस को रखा गया था वेंटिलेटर पर


सुलोचना की बेटी ने जानकारी दी थी कि शनिवार के दिन सुलोचना की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें देर रात वेंटिलेटर पर रखा गया था. इससे उन्हें  लगातारर ऑक्सीजन दी जा रही थी. 3 हफ्ते पहले  भी उनकी तबीयत ऐसे ही खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद वे ठीक हो गई थीं. इसके बाद वे आराम से घर आ गई थीं. लेकिनइ स बार ऐसा नहीं हो पाया.


करियर में हुई थी खूब उन्नति


बता दें, सुलोचना मराठी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चहरा रही हैं. वहीं हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई थी. एक्ट्रेस ने देवआनंद से लेकर राजेश खन्ना तक बड़े सितारों के साथ काम किया था. वे हिंदी  सिनेमा में स्टार्स की मां का किरदार निभाती दिखी थीं. तो वहीं वे कई फिल्मों में सपोर्टिव रोल्स में भी नजर आई थीं. एक्ट्रेस 40 के दशक में एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हुई थीं. हिंदी सिनेमा में ही वे 250 से ज्यादा फिल्में कर चुकी थीं.


ये भी पढ़ें: देव आनंद से लेकर राजेश खन्ना तक बड़े स्टार्स संग काम कर चुकी थीं सुलोचना