एक्सप्लोरर
Manikarnika Row: कंगना को मिला वहीदा रहमान का समर्थन, कहा- उन पर गर्व है
फिल्म के निर्देशक कृष और कंगना के बीच फिल्म के निर्देशन के क्रेडिट को जो विवाद है उसके बाद फिल्म इंडस्ट्री दो खेमों में बंटी नजर आ रही है. कुछ लोग कंगना को उनके काम के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं तो कुछ उनके इस बर्ताव पर सवाल उठा रहे हैं.
![Manikarnika Row: कंगना को मिला वहीदा रहमान का समर्थन, कहा- उन पर गर्व है veteran actress waheeda rehman praise kangana ranuat for her work in manikarnika Manikarnika Row: कंगना को मिला वहीदा रहमान का समर्थन, कहा- उन पर गर्व है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/31163903/kangana.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों कंगना अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मणिकर्णिका' को लेकर विवादों में हैं. फिल्म के निर्देशक कृष और कंगना के बीच फिल्म के निर्देशन के क्रेडिट को जो विवाद है उसके बाद फिल्म इंडस्ट्री दो खेमों में बंटी नजर आ रही है. कुछ लोग कंगना को उनके काम के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं तो कुछ उनके इस बर्ताव पर सवाल उठा रहे हैं.
इसी बीच अब कंगना को गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान का सपोर्ट भी मिल गया है. उनका कहना है कि उन्हें 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' जैसी फिल्म का निर्देशन करने और साथ ही शानदार अभिनय करने को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत पर गर्व है.
'एक चुम्मा तू हमको उधार दे दे' गाना विवाद पर हाई कोर्ट ने दी गोविंदा को बड़ी राहत
फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान 80 वर्षीया वहीदा रहमान ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत की. उनके साथ आशा पारेख भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा, "मैं कंगना से यह फिल्म दिखाने के लिए कहा क्योंकि मैं इसे देखने के लिए उत्साहित थी. मुझे ये फिल्म बहुत पसंद आई. उन्होंने बहुत अच्छा अभिनय और निर्देन किया है."
उन्होंने कहा, "फिल्म में वह बहुत सुंदर भी लग रही हैं. मैं बहुत खुश हूं और मुझे उन पर गर्व है कि उन्होंने ये फिल्म बनाई और इतना शानदार अभिनय भी किया."
1960 और 70 के दशक में बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्री रह चुकीं आशा पारेख ने भी कंगना की प्रशंसा करते हुए कहा, "उन्होंने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है और उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. वह हूबहू झांसी की रानी लग रही थीं. हर सूरत में राजसी. मुझे उम्मीद है कि फिल्म बहुत लंबे समय तक चलेगी."
Box Office: 'मणिकर्णिका' ने जीता दर्शकों का दिल, फिल्म ने 5 दिनों में की धमाकेदार कमाई
'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' पिछले पांच दिनों में घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर 52.40 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही है.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)