Rajkumar Kohli Death: 'जानी दुश्मन', 'नागिन' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर राजकुमार कोहली का निधन, बाथरूम में आया हार्ट अटैक
Rajkumar Kohli passes away: अरमान कोहली के पिता और मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार कोहली का हार्ट अटैक की वजह से 95 साल की उम्र में निधन हो गया है.
Rajkumar Kohli passes away: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है. उन्होंने शुक्रवार को 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वह आज सुबह बहुत देर तक जब बाथरूम से बाहर नहीं निकले, तो फिर उन्हें बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया. उन्हें बाथरूम में हार्ट अटैक आ गया था.
राजकुमार कोहली को बाथरूम में आया हार्टअटैक
परिवारिक सूत्र के मुताबिक, आज सुबह तकरीबन 8 बजे राजकुमार कोहली नहाने के लिए बाथरूम गए थे. लेकिन बहुत देर तक वह बाहर ही नहीं निकले. फिर बेटे अरमान अरमान कोहली ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया और फिर पिता को बाहर निकालकर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
View this post on Instagram
आज शाम को होगा राजकुमार कोहली का अंतिम संस्कार
मुंबई के जुहू इलाके स्थित बंगले में ये घटना हुई है. पारिवारिक सूत्र ने आगे बताया कि राजकुमार कोहली की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. राजकुमार कोहली का अंतिम संस्कार आज शाम को किया जाएगा.
View this post on Instagram
राजकुमार कोहली ने इन फिल्मों का किया निर्देशन
फिल्ममेकर राजकुमार कोहली अपने करियर में 'नागिन', 'जानी दुश्मन', 'बीवी नौकर का', 'बदले की आग', 'राज तिलक', 'जीने नहीं दूंगा', 'इंतकाम', 'बीस साल बाद' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया था.
'नागिन' और 'जानी दुश्मन' उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्मों में गिनी जाती है. राजकुमार कोहली ने साल 1962 में सपनी नाम की फिल्म बनाई थी जिसमें प्रेम चोपड़ा ने लीड रोल निभाया था.
बेटे को 'विरोधी' फिल्म से बॉलीवुड में किया लॉन्च
राजकुमार कोहली के निर्देशन में बनी 'जानी दुश्मन' मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें अक्षय कुमार, सनी देओल, सुनील शेट्टी, सोनू निगम, अरमान कोहली जैसे सितारों ने काम किया था. ये मूवी साल 2002 में रिलीज हुई थी. राजकुमार कोहली ने अपने बेटे अरमान कोहली को साल 1992 में 'विरोधी' नाम की फिल्म से बॉलीवुड में लॉन्च किया था. हालांकि, बॉलीवुड में उनका करियर कुछ खास नहीं रहा. अरमान कोहली पिछली बार फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में नजर आए थे.
यह भी पढ़ें- Animal में Bobby Deol को कैसे मिला विलेन का रोल? एक्टर ने खुद किया खुलासा, बोले- 'बेकारी के दिन काम आ गए'