दुखद: ‘वीराना’ और ‘पुराना मंदिर’ जैसी फिल्मों के निर्देशक तुलसी रामसे का निधन
रवि जैन, एबीपी न्यूज़
Updated at:
14 Dec 2018 03:10 PM (IST)
रामसे ब्रदर्स कुल 7 भाई हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में 'रामसे ब्रदर्स' के नाम से मशहूर रहे हैं. तुलसी रामसे के सभी भाई फिल्म निर्माण से जुड़े थे, जिनमें से केशू रामसे और किरण रामसे का पहले ही निधन हो चुका है.
NEXT
PREV
मुंबई: 'बंद दरवाजा', 'तहखाना', 'वीराना', 'पुराना मंदिर' जैसी लोकप्रिय हॉरर फिल्मों और हिट टीवी सीरीज़ 'जी हॉरर शो' के निर्देशक तुलसी रामसे का आज हार्ट अटैक से मुंबई में अंधेरी स्थित धीरूभाई अंबानी अस्पताल में देहांत हो गया. वो 77 साल के थे. तुलसी रामसे के अंधेरी स्थित घर में आज रात 2 बजे के करीब उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ ही देर में उनका निधन हो गया.
आज दोपहर तकरीबन 2.30 बजे उनका पार्थिव शरीर अस्पताल से घर ले जाया जाएगा और फिर तमाम क्रियाओं के बाद पास ही के श्मशान भूमि में आज ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.
रामसे ब्रदर्स कुल 7 भाई हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में 'रामसे ब्रदर्स' के नाम से मशहूर रहे हैं. तुलसी रामसे के सभी भाई फिल्म निर्माण से जुड़े थे, जिनमें से केशू रामसे और किरण रामसे का पहले ही निधन हो चुका है.
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
मुंबई: 'बंद दरवाजा', 'तहखाना', 'वीराना', 'पुराना मंदिर' जैसी लोकप्रिय हॉरर फिल्मों और हिट टीवी सीरीज़ 'जी हॉरर शो' के निर्देशक तुलसी रामसे का आज हार्ट अटैक से मुंबई में अंधेरी स्थित धीरूभाई अंबानी अस्पताल में देहांत हो गया. वो 77 साल के थे. तुलसी रामसे के अंधेरी स्थित घर में आज रात 2 बजे के करीब उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ ही देर में उनका निधन हो गया.
आज दोपहर तकरीबन 2.30 बजे उनका पार्थिव शरीर अस्पताल से घर ले जाया जाएगा और फिर तमाम क्रियाओं के बाद पास ही के श्मशान भूमि में आज ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.
रामसे ब्रदर्स कुल 7 भाई हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में 'रामसे ब्रदर्स' के नाम से मशहूर रहे हैं. तुलसी रामसे के सभी भाई फिल्म निर्माण से जुड़े थे, जिनमें से केशू रामसे और किरण रामसे का पहले ही निधन हो चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -