नई दिल्ली: कन्नड़ मशहूर अभिनेत्री जयंती को सोमवार को बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. अब टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक जयंती का बेंगलुरू के एक असप्ताल में निधन हो गया. इससे पहले खबर आई थी कि जयंती की स्थिति इतनी सीरियस थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था.
इस मामले की जानकारी देते हुए जयंती के बेटे कृष्ण कुमार ने एक कन्नड़ न्यूज चैनल को बताया था, 'उन्हें लंबे समय से अस्थमा की बीमारी है. जब भी उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है तो डॉक्टर्स उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह देते हैं. जयंती पिछले तीन दशकों से इस बीमारी से ग्रस्त थी. लेकिन पहली बार उनकी हालत इतनी गंभीर हुई है.'
जयंती की तबीयत खराब की खबर सामने आते ही कई नामी सितारे उनका हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी तबीयत में फिलहाल सुधार है और उन्हें अब वेंटिलेटर से हटाकर ICU में शिफ्ट कर दिया गया था. आपको बता दें कि जयंती कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं और वो अपने फिल्मी करियर में 500 फिल्मों से भी ज्यादा में काम कर चुकी हैं.
मशहूर कन्नड़ अभिनेत्री जयंती का बेंगलुरू के निजी अस्पताल में निधन- मीडिया रिपोर्ट्स
ABP News Bureau
Updated at:
27 Mar 2018 11:33 PM (IST)
कन्नड़ मशहूर अभिनेत्री जयंती को सोमवार को बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. अब टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक जयंती का बेंगलुरू के एक असप्ताल में निधन हो गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -