नहीं रहे दिग्गज गायक-गीतकार डेनियल जॉनसन, 58 साल की उम्र में निधन
नियल जॉनसन की पैदाइश साल 1961 में कैलिफॉर्निया में हुई थी. हालांकि वो वेस्ट वर्जिनिया में पले बढ़े. उन्होंने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.
![नहीं रहे दिग्गज गायक-गीतकार डेनियल जॉनसन, 58 साल की उम्र में निधन veteran musician Daniel Johnston dies at 58 नहीं रहे दिग्गज गायक-गीतकार डेनियल जॉनसन, 58 साल की उम्र में निधन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/12165509/daniel.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लॉस एंजेलिस: गायक-गीतकार डेनियल जॉनसन का 58 साल की उम्र में निधन हो गया. वह मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता के पैरोकार भी थे. सीएनएन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 25 साल से अधिक समय तक डेनियल के मैनेजर रहे टॉम गिम्बेल ने बताया है कि जॉनसन का निधन टेक्सास के ह्यूस्टन स्थित उनके घर में बुधवार सुबह हुआ.
टॉम गिम्बेल ने कहा, "वह एक प्रेरणा थे. मेरा मानना है कि वह सच्चे प्रतिभावान थे." जॉनसन के परिवार और गिम्बेल ने बताया कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई.
जॉनसन के परिवार ने अपने बयान में बताया, "डेनियल एक गायक, गीतकार, एक कलाकार और इससे बढ़कर सभी के दोस्त थे. हालांकि वे अपने पूरे वयस्क जीवन में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझते रहे, लेकिन डेनियल ने अपनी शानदार कला और गीतों के माध्यम से अपनी बीमारी पर जीत हासिल की."
आपको बता दें कि डेनियल जॉनसन की पैदाइश साल 1961 में कैलिफॉर्निया में हुई थी. हालांकि वो वेस्ट वर्जिनिया में पले बढ़े. टेक्सास के ऑस्टिन आने के बाद वो गीतकार के तौर पर मशूहर हुए.
ये भी पढ़ें:
अन्नया पांडे और इशान खट्टर ने शुरू की 'खाली पीली' की शूटिंग, निर्देशक ने दी जानकारी
TRP Report Week 36: 'कुंडली भाग्य' टॉप 5 से हुआ बाहर, 'ये रिश्ता क्या कहलाता' की कायम रही बादशाहत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)