Bhupinder Singh Top 5 Song On Internet: वेटरन सिंगर भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh) आज हमारे बीच नहीं रहे. उनके निधन की खबर सुन पूरा बॉलीवुड सदमे में आ चुका है. भूपिंदर सिंह बॉलिवुड जगत का वो चमकता सितारे थे जिन्होंने इस जगत के नाम कई सुपरहिट गाने दिए हैं. अपनी दमदार आवाज का जादू चलाते हुए भूपिंदर सिंह ने फैंस का खूब दिल जीता है. बेशक आज भूपिंदर सिंह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके गाने हमेशा हमारी यादों में अमर रहेंगे. 82 साल की उम्र में भूपेंद्र सिंह ने आखिरी सांस ली हैं. लेकिन आखिरी सांस तक उन्होंने जो बेहतरीन गाने गाए हैं. आज भी लाखों दर्शक उनके गाए गाने गुनगुनाते नजर आते हैं. आज हम आपके लिए सिंगर के टॉप सोंग्स लेकर आए हैं, मेरी आवाज़ ही मेरी पहचान है के साथ सुनिए सिंगर के 5 सुपरहिट गाने.


मेरी आवाज़ ही मेरी पहचान है



भूपिंदर सिंह ने इस नायाब गाने को लता मंगेशकर के साथ गाया है. इस गाने की धुन अक्सर कहीं न कहीं सुनाई दे ही जाती है.


नाम गुम जायेगा



फिल्म किनारा में जितेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी पर फिल्माए गए इस बेहतरीन गाने में भूपिंदर सिंह ने लता मंगेशकर के साथ सुर से सुर मिलाए हैं.


मेरा रंग दे बसंती चोला



जब भी किसी देशभक्ति गीत का जिक्र होता है तो इस लिस्ट में भूपिंदर सिंह के गाने रंग दे बसंती चोला का नाम टॉप पर आता है. इस शानदार गीत को सुनते ही जनता देशभक्ति में लीन होती नजर आती है.


ज़िन्दगी मेरे घर आना



उत्तम कुमार और शर्मिला टैगोर की फिल्म दूरियां का ये गाना भी काफी पॉपुलर है. इस गाने को भूपिंदर सिंह और अनुराधा पौडवाल ने गाया है.


एक अकेला इस शहर में



फिल्म घरौंदा के इस गाने को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला है. अमोल पालेकर के लिए भूपिंदर सिंह ने ये बेहतरीन गाना गाया है.


यह भी पढ़ें


Khatron Ke Khiladi 12: टीवी की ये बहू बनी 'खतरों के खिलाड़ी 12' की विनर! वीडियो में मिला हिंट


Jennifer Winget और Tanuj Virwani की लव स्टोरी क्या हो गई खत्म? पढ़ें रिश्ते की सच्चाई!